32 साल बाद हॉलैंड को हराने उतरेगा भारत

Webdunia
बुधवार, 10 अगस्त 2016 (22:47 IST)
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक के पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में अर्जेंटीना को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम गुरुवार को होने वाले अपने चौथे मुकाबले में 32 साल बाद हॉलैंड को हराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 
         
ओलंपिक में भारत और हॉलैंड अब तक 11 बार आमने सामने हुए हैं जिसमें भारत छह बार और हॉलैंड तीन बार जीता है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत ने हॉलैंड के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला 1984 के लॉज एंजिल्‍स ओलंपिक में 5-2 के अंतर से जीता था। 
         
36 साल बाद ओलंपिक पदक का सूखा समाप्त करने का सपना लिए कप्तान पीआर श्रीजेश की नेतृत्व वाली टीम ने मंगलवार रात आखिरी 12 मिनटों में अर्जेंटीना के लगातार हमलों की झड़ी पर अपने किले का बखूबी बचाव करते हुए मुकाबला 2-1 से जीत लिया। टीम ने इससे पहले आयरलैंड को 3-2 से हराया था जबकि जर्मनी के खिलाफ उसे अंतिम तीन सेकंड में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। 
       
भारतीय टीम के तीन मैचों में दो जीत और एक हार के बाद पूल बी में कुल छह अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर है। हॉलैंड जैसी मजबूत टीम का हौसला पस्त करने के लिए भारत को विरोधी टीम की मिडफील्ड और रक्षापंक्ति को भेदना होगा। 
 
इसके अलावा टीम को मिलने वाले पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करना होगा। भारत ने पिछले दो मुकाबले में अंतिम समय में गोल खाए हैं लिहाजा टीम को अपनी आक्रामकता के साथ-साथ अपनी रक्षा पंक्ति में सुधार लाने की जरुरत है।
     
ग्रुप बी में हॉलैंड और जर्मनी ही ऐसी दो टीमें हैं जो अभी तक अपराजेय हैं और ऐसे में भारत को हॉलैंड के खिलाफ अपना शत-प्रतिशत देना होगा। हॉलैंड की टीम ने अपने पहले मुकाबले में अर्जेंटीना के साथ 3-3 से ड्रा खेला था जबकि आयरलैंड को उसने 5-0 से और कनाडा को 7-0 से शिकस्त दी थी। 
        
टीम के कुल सात अंक हैं और वह अपने ग्रुप में अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। हॉलैंड की टीम मौजूदा यूरोपियन चैंपियन और विश्व की दूसरे नंबर की टीम है। टीम ने इससे पहले लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता और अटलांटा तथा सिडनी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। (वार्ता)  
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

अगला लेख