ओलंपिक के बिन बुलाए मेहमान कर रहे हैं मेहमानों का स्वागत!

Webdunia
शनिवार, 6 अगस्त 2016 (18:24 IST)
रियो डि जेनेरियो। 'रियो ओलंपिक' का उद्घाटन समारोह भले ही पूरा हो गया हो, लेकिन यहां पर अभी भी खिलाड़ियों और पर्यटकों का स्वागत किया जा रहा है और ये स्वागत स्थानीय निवासियों के अलावा रियो के आसपास मौजूद घड़ियाल और अन्य जानवर कर रहे हैं।  
        
घड़ियाल, स्लोथ बियर और सांप जैसे कुछ ऐसे जीव हैं जो रियो ओलंपिक के बिन बुलाए मेहमान हैं और बाहर से आने वाले मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं। यहां जंगली जानवरों का पाया जाना इस बात की ओर इशारा करता है कि वर्षों तक चले निर्माण कार्य के बावजूद खेल स्थल की आसपास की जगहों के पर्यावरण को संरक्षित रखा गया है। 
        
ओलंपिक खेलों के आयोजन से जुड़ी कुछ जगहें चारों तरफ से टापू और उष्णकटिबंधीय जंगल से घिरी हैं। हालांकि पर्यावरणविदों का मानना है कि अधिकांश प्रजातियों के प्राकृतिक आवास पर कभी भरपाई न हो पाने वाला नुकसान हुआ है। 
         
रियो ओलंपिक में पर्यावरण निगरानी के सदस्य तानिया ब्रैगा ने इन जानवरों के यहां पाए जाने के बारे में कहा, हम जानवरों को छिपाना नहीं चाहते, हम ये दिखाना चाहते हैं कि हम उनके साथ-साथ रह सकते हैं। रियो का एक चौथाई हिस्सा जंगल है। इस तरह की विविधता दिखाने का उसके पास एक मौका है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख