अमेरिका के मर्फी और लिली ने तैराकी में जीता सोना

Webdunia
मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (11:38 IST)
रियो डि जेनेरियो। अमेरिका के रेयान मर्फी ने रियो ओलंपिक में तैराकी के 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही इस खेल में वर्ष 1996 से चले आ रहे अमेरिकी दबदबे को बनाए रखा है तो वहीं महिलाओं की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में हूटिंग का शिकार हुईं रूस की यूलिया एफिमोवा को पीछे छोड़ लिली किंग ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
 
मर्फी ने 51.97 सेकंड का ओलंपिक रिकॉर्ड समय निकालते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा का विश्व रिकॉर्ड वर्ष 2009 में आरोन पिरसोल ने 51.94 सेकंड समय लेकर बनाया था।
 
रियो में स्पर्धा का रजत पदक चीन के जू जियाऊ ने तथा कांस्य पदक 30 वर्ष की उम्र में पदार्पण कर रहे अमेरिका के डेविड प्लमर ने जीता। लंदन ओलंपिक 2012 के चैंपियन मैट ग्रेवर्स इस बार अपने पदक का बचाव नहीं कर सके।  
 
महिलाओं की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में अमेरिकी तैराक लिली किंग ने जबरदस्त प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रूसी खिलाड़ी एफिमोवा को मुकाबले के दौरान दर्शकों का गुस्सा झेलना पड़ा जिन्होंने उनकी जमकर हूटिंग की। हालांकि वह रजत पदक हासिल करने में सफल रहीं। अमेरिका की केटी मेली ने कांस्य पदक जीता।
 
2012 लंदन ओलंपिक की चैंपियन रूटा मिलुताइते इस बार कोई कमाल नहीं कर सकीं और सातवें स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा के दौरान दो बार डोपिंग के कारण निलंबन झेल चुकीं एफिमोवा को काफी हूटिंग का शिकार होना पड़ा। हालांकि 24 वर्षीय विश्व चैंपियन ने गत सप्ताह कानूनी लड़ाई जीतने के बाद ओलंपिक में जगह बनाई थी।
 
अमेरिकी चैंपियन लिली ने एफिनोवा को कड़ी टक्कर दी और एक मिनट 4.93 सेकंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने एफिनोवा को 0.57 सेकंड से पीछे छोड़ा। लिली ने रूसी एथलीट पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि साफ है कि आप ईमानदारी से भी शीर्ष पर रह सकते हैं। (वार्ता)
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

कोलकाता की खिताबी जीत में हमेशा साथ रहे गौतम गंभीर को सुनील नारायण ने उठाया, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2024 Final इतना एकतरफा होगा किसी ने सोचा ना था, फैंस हुए बोर

24.5 करोड़ में खरीदे गए स्टार्क बने कोलकाता के लिए तुरुप का इक्का, प्लेऑफ में की वापसी

10 साल बाद तीसरी बार बना विजेता कोलकाता, हैदराबाद को 8 विकेटों से रौंदा

113 रनों पर सिमटी हैदराबादी पारी, कोलकाता को IPL 2024 जीतने के लिए मिला मामूली लक्ष्य

अगला लेख