प्रेम-कविता : सजा रही हूं फिर से

Webdunia
फाल्गुनी   
साथ की सुंदर यात्रा के तीन बरस होने को है  
और मैं अपनी मन-मंजूषा में रखे 
तुम्हारे दिए हर शब्द-मोती, मनके और सितारे देख रही हूं  
 
बीती स्मृतियों की माला पिरो रही हूं..  
 
कुछ 'मनके' चुन रही हूं, बिन रही हूं, गिन रही हूं 
हाथों में लिए सोच रही हूं... 

सुंदर है वह मोती, सितारे और कुंदन-जरी  
जो रखती गई मैं इस मंजूषा में,  
 
यह हैं वह नन्हे रंगीन सितारे  
जिन्हें अरमानों की चूनर पर 
टांका था मैंने 
जब मेरे कानों में 
तुमने अपनी 'हां' की  
शहद-बूंद गिराई थी. ..  
 
सुहाग की लाल चूडियों के साथ
मेरे सपनों में खनखनाए थे यह स्वच्छ मोती  
जब तुम्हारी आंखों में झांका था मेरा स्वीकार,  
 
मेरी नींदों में लजाई-खिलखिलाई थी 
रेशमी प्यार की कुंदन-जरी
जब तुम्हारे गर्म हाथों में सकुचाया मेरा नर्म हाथ था 
जीवन की सबसे मंगल, सरल और मधुर यात्रा के लिए... 
 
पर इनमें कुछ मनके ऐसे हैं जो हमारे 'मन' के नहीं हैं 
इन्हें अपनी मन-मंजूषा से हटाते हुए 
सजा रही हूं फिर से 
कुछ मोती, कुछ मनके, कुछ सितारे, कुछ कुंदन, कुछ जरी 
दो मुझे बस इतना सा जगमगाता विश्वास 
... कि इस बार हर मोती में स्नेह ज्योति हो 
... कि इस बार हर सितारे में स्वीकार हो 
कि इस बार संजोया हर 'मनका' हमारे मन' का हो... 
 
Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व