Russia-Ukraine War: यूक्रेनी सेना में शामिल हुआ भारतीय छात्र, रूस के खिलाफ उठाई बंदूक, कभी इंडियन आर्मी ने कर दिया था रिजेक्‍ट

Webdunia
मंगलवार, 8 मार्च 2022 (17:32 IST)
यूक्रेनी सेना रूस के अटैक का जबर्दस्‍त जवाब दे रही है, पिछले करीब 13 दिनों से यूक्रेन में युद्ध हो रहा है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रूस की सेना से लोहा लेने और यूक्रेनियों का साथ देने के लिए अब एक भारतीय भी यूक्रेन की सेना में शामिल हो गया है।

तमिलनाडु के इस 21 साल के छात्र का नाम सैनिकेश रविचंद्रन है। अब वह रूस के खिलाफ लड़ने के लिए यूक्रेन की सेना में शामिल हो गया है।

दिलचस्‍प बात यह है कि कभी सैनिकेश ने भारतीय सेना में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें अस्वीकार कर दिया गया। केंद्र सरकार की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु का यह छात्र कोयंबटूर के थुडालियुर का रहने वाला है। वह यूक्रेन के खारकीव नेशनल यूनिवर्सिटी में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का छात्र है।  

पढाई करने यूक्रेन गया था
बता दें कि सैनिकेश रविचंद्रन पढ़ाई के सिलसिले 2018 में यूक्रेन गए थे। वह खारकीव में नेशनल एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे थे। जुलाई, 2022 में उनकी पढ़ाई पूरी होनी थी, लेकिन इससे पहले ही रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया।

खास बात यह है कि सैनिकेश के यूक्रेनी सेना में शामिल होने की जानकारी उसके माता-पिता को भी नहीं थी। जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो उनके भी होश उड़ गए।

जंग हुई और टूट गया संपर्क
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद सैनिकेश का उनके घर से संपर्क पूरी तरह से टूट गया था। इधर, भारत सरकार ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा शुरू किया, लेकिन सैनिकेश की कोई जानकारी न मिलने पर उनके माता-पिता ने यूक्रेन में भारतीय दूतावास में संपर्क किया।

जब दूतावास के अधिकारियों ने पता लगाया तो सामने आया कि, सैनिकेश अब यूक्रेनी सेना का हिस्सा बन चुका है। उसने बताया कि, वह रूस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए यू्क्रेनी सेना में शामिल हुआ था।

यूक्रेनी सेना में शामिल होने के बाद जब सैनिकेश चर्चा में आए तो उनके माता-पिता ने बताया कि, वह पहले से ही सेना में शामिल होना चाहता था। इसलिए उसने भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए आवेदन किया था, लेकिन वो रिजेक्‍ट हो गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

17 वर्षीय किशोर के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी पुणे पुलिस, जानिए क्‍या है मामला...

दिल्ली में भीषण गर्मी, छुट्टी के बावजूद खुले स्कूलों को तत्काल बंद करने के निर्देश

Weather Update : दिल्ली में गर्मी का कहर, पारा फिर 47 के पार, लू के लिए रेड अलर्ट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

अगला लेख