युद्ध के धुएं के बीच भारतीय छात्रों ने पेश की मानवता की मिसाल

सुरभि भटेवरा
गुरुवार, 3 मार्च 2022 (15:21 IST)
रूस-यूक्रेन की बीच जारी युद्ध में लाखों इंसान को अपना आशियाना छोड़कर दूसरे क्षेत्रों में पलायन करना पड़ रहा है। रूस का यूक्रेन पर कब्जा करना राजनैतिक तरीके से मायने रखता होगा लेकिन मानवीय तौर पर यह जरा भी सही नहीं है। रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध में सबकुछ तहस-नहस हो गया। चारों और धुएं के सिवाएं कुछ नहीं बचा है। युद्ध तो किसी तरह नहीं थमा लेकिन आंखों के आंसू सुख गए है, निराशा का पहाड़ टूट पड़ा है, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरे ही काफी है इस दर्द को समझने के लिए। अपने राजनीतिक फायदे के लालच में मिसाइलेंदागी गई लेकिन इस बीच कुछ कहानियां इस तरह उभरकर सामने आइए जो आपका भी दिल छू लेगी।
<

@Manekagandhibjp
Kindly help!!

Rishab Kaushik and his dog to come to India from Ukraine...https://t.co/Q19Kx2hmPa

— Vij Sub (@janasub) February 27, 2022 >यू तो कभी कोई किसी को नहीं छोड़ता है लेकिन जब दो जिंदगी में से एक को बचाने का फैसला लेना पड़े तो एक पल के लिए लगता है सबखत्म हो गया है। लेकिन य्रक्रेन में फंसे भारतीयों ने मानवता की मिसाल पेश की है। ऋषभ कौशिक यूक्रेन में इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे थेलेकिन दो देशों के जंग के बीच उन्हें सबकुछ छोड़कर भारत का रूख करना पड़ा। उनके साथ एक और सदस्य था, जिसे वे वहां पर अकेला नहींछोड़ सकते थे और वो था मलिबो। ऋषभ का पालतू कुत्ता। जब तक उन्हें अपने मलिबो को साथ लेकर ट्रेवल करने की परमिशन नहीं मिली वेइसके लिए लगातार प्रयास करते रहें। और आखिर में उनकी जीत हुई।

 
ऐसा एक किस्सा केरल का भी है। आर्य यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। दो देशों की बीच जारी युद्ध में उन्हें भी भारत लौटना पड़ा।लेकिन वह अपनी सायरा को इस जंग में मरने के लिए नहीं छोड़ सकती थी। सायरा को अपने साथ लाने पर अड़ीऔरआर्य नेउसी के साथ भारत में लैंड किया। हालांकि यूक्रेनी सैनिकों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन सफल नहीं हो सके।

 
लेकिन समय और सोच बलवान हो असंभावनाओं को भी कम किया जा सकता है।

सोशल मीडिया पर जनरल वीके सिंह का वीडियो भी ट्रेंड कर रहा है जिसमें में वे पेट डॉग को दुलारते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि जनरल वीके सिंह को पौलेंड से भारतीय छात्रों को वापस लाने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। 
<

भारतीय छात्रों को #ऑपरेशनगंगा के तहत आज सुबह हिंडन एयरबेस पर उतरे IAF C-17 ग्लोबमास्टर विमान के माध्यम से #यूक्रेन से सुरक्षित वापस लाया गया।@IAF_MCC @Gen_VKSingh @HardeepSPuri @KirenRijiju @MoCA_GoI @DDNewslive @PIB_India pic.twitter.com/eLAiiPu784

— सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (@MIB_Hindi) March 3, 2022 >
गौरतलब है कि टीसीएस प्रमुख रतन टाटा अक्सर अपने पालतू कुत्ते के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। जिस पर सोशलमीडिया यूजर्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिलता है। साथ ही इससे जानवरों के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। रतन टाटा अपनी सादगी केकारणयुवाओं के दिल पर राज करते हैं।
 
अमेरिका में मौत का सबसे बड़ा कारण है कार्डियोवस्कुलर डिजीज। लेकिन अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन द्वारा किए गए शोध में चौकाने वाले खुलासेहुए है। शोध के मुताबिक मुख्य रूप से कुत्ते पालने वालों को हार्ट डिजीज का खतरा ना के बराबर रहता है। इससे लिपिड प्रोफाइल, तनाव, ब्लडप्रेशर जैसी समस्याओं का रिस्क बहुत हद तक कम हो जाता है। बता दें कि पालतू कुत्तों को एक दिन में कम से कम 3 बार घुमाना जरूरी होताहै जिस वजह से डॉग ऑनर को भी जल्दी उठना पड़ता है।
Show comments

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और गूगल के वर्तमान संदर्भ में गुरु की प्रासंगिकता

पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, हथियारों का जखीरा बरामद

चीन-पाकिस्तान-बांग्लादेश का गठजोड़ भारत के लिए बड़ा खतरा, CDS जनरल अनिल चौहान की चिंता

राजस्थान के चूरू जिले में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना के राफेल विमान नष्ट होने का राज खुला, दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने बताया सच