Ukraine Russia War Update: PM मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से की 35 मिनट बात, भारतीयों को निकालने समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Webdunia
सोमवार, 7 मार्च 2022 (12:58 IST)
नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूस के हमले जारी हैं। इस बीच रूस ने कुछ शहरों में सीजफायर की बात कही है। प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेस्की के साथ सोमवार को फोन पर बात की। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के यह चर्चा करीब 35 मिनट तक चली। यूक्रेन के ताजा हालात पर बात हुई। 
 
सरकार के अनुसार इसके साथ ही पीएम मोदी ने यूक्रेन-रूस के बीच चल रही सीधी बातचीत की सराहना भी की। प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में फंसे लोगों को निकाले में वहां की सरकार की मदद को लेकर जेलेंस्की का धन्यवाद किया। 
ALSO READ: यूक्रेन में फंसे विदेशियों को निकालने के लिए 'सीजफायर', बनेगा ह्यूमन कॉरिडोर, 4 शहरों में साढ़े 12 बजे से लागू होगा
साथ ही सुमी से भारतीयों को निकालने में उनसे लगातार सहायता जारी रखने को भी कहा। इससे पहले भी युद्ध को लेकर यूक्रेन भारत से अपील कर चुका है कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करें। यूक्रेन के राजदूत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  को विश्व का सबसे ताकतवर नेता बताया था।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए किए जा रहे प्रयासों में यूक्रेन सरकार से मदद जारी रखने की अपील भी की।
 
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध आरंभ होने के बाद, दोनों नेताओं के बीच आज यह दूसरी वार्ता हुई है। इससे पहले, दोनों नेताओं ने 26 जनवरी को फोन पर बातचीत की थी।
 
दोनों देशों के बीच युद्ध आरंभ होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी दो बार बात कर चुके हैं। वह आज दोपहर भी पुतिन से बात करने वाले हैं।
 
भारत ने रूस और यूक्रेन के शीर्ष नेताओं से युद्ध को तत्काल समाप्त कर, वार्ता और कूटनीति के जरिए मतभेदों को दूर करने की अपील की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : बंगाल में 11 बजे तक 32.82 प्रतिशत वोटिंग, महाराष्‍ट्र में 18.18 फीसदी मतदान

एक्शन में ED, मंत्री का OSD और उसका नौकर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में मतदान ने पकड़ी रफ्तार, 9 बजे तक 14.43 फीसदी मतदान, दिग्गजोें ने डाले वोट

अमित शाह से लेकर सिंधिया तक तीसरे चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Loksabha election 2024 : तीसरे चरण में किन सीटों पर हो रही है वोटिंग

अगला लेख