Russia Attack On Ukraine: वीडियो और तस्‍वीरें बयां कर रहे यूक्रेन की तबाही के मंजर

Webdunia
शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (18:23 IST)
सोशल मीडि‍या में ट्विटर से लेकर फेसबुक तक यूक्रेन की तबाही के मंजर के फोटो और वीडि‍यो वायरल हो रहे हैं। जिसमें साफ नजर आ रहा है कितना नुकसान हुआ है।

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदि‍मीर जेलेंस्‍की चाहे कितने ही दावे कर लें कि वे रूस से सफलतापूर्वक युद्ध कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ सोशल मीडि‍या में यूक्रेन की तबाही के मंजर सामने आ रहे हैं।

चारों तरफ धुआं उगलती इमारतें, जलते हुए शहर, घायल सैनिक और पलायन करती हुई यूक्रेन की जनता को देखकर लगता है यूक्रेन को पूरी तरह से रूस ने कुचल दिया है।

यूक्रेन के कई शहर जैसे कीव, क्रिमिया, खारकीव जैसे शहरों में बम धमाकों, मिसाइलों की मार से हुई तबाही के दृश्‍य साफ नजर आ रहे हैं।

रूसी सेना ने शनिवार को कीव के रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया। फोटो में नजर आ रही इस इमारत को भी नुकसान पहुंचा। हालांकि, रूस ने आम लोगों को नुकसान न पहुंचाने की बात कही है।

कीव में शनिवार को जिस इमारत को मिसाइल से निशाना बनाया, उसके पास खून से सने लोग नजर आ रहे हैं।

यहां यूक्रेन और रूसी सेना के बीच आमने-सामने की लड़ाई जारी है। रूस ने शनिवार सुबह कीव के कई इलाकों में मिसाइल हमले किए। लोग शेल्‍टर और अंडरग्राउंड हो रहे हैं।

डोनेट्स्क, लुहान्‍सक जैसे इलाकों में भी जिसे रूस ने स्‍वतंत्र घोषि‍त किया था, वहां भी बहुत तबाही देखने को मिल रही है।

सेना के हमले में मारी गई महिला का शव उसके घर के बाहर पड़ा मिला। हालांकि, किसी ने उसकी जैकेट से ही उसका चेहरा ढंक दिया।

एक रूसी सैनिक के मारे जाने के बाद करीब दो दिनों से उसका शव वहीं पडा है। दो दिन तक अंतिम संस्कार भी नहीं हो सका।

सैनिकों की लाशें यूक्रेन के कई हिस्सों में लावारिस देखी जा सकती हैं। इन्हें कोई उठाने नहीं आ रहा है। स्थानीय लोग इनकी जानकारी प्रशासन को दे रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ पलायन हो रहा है। रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड है। कीव में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सभी को देश छोड़ने या सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की जल्दी है।

यह फोटो कीव के एक रेलवे स्टेशन की है, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सभी को देश छोड़ने या सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की जल्दी है।

कीव में शनिवार सुबह कई धमाके हुए। एक चश्मदीद ने बताया कि कीव के मिलिट्री बेस के पास यह धमाका हुआ। यूक्रेनी सैनिकों ने मोर्चा संभाल रखा है, ताकि रूसी सैनिक राजधानी में दाखिल न हो सकें।

यूक्रेन की कम्युनिकेशन सर्विस ने कहा कि कीव के पूर्व में बाहरी इलाकों में भारी गोलाबारी जारी है। कीव से 30 किलोमीटर दूर वैसिलकीव में भी इसी तरह की जंग जारी है। इस बीच यूक्रेनी फोर्सेस ने दावा किया है कि उन्होंने रूस के 2 प्लेन मार गिराए हैं, जिनमें करीब 300 रूसी पैराटूपर्स सवार थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

निजी अंग पकड़ना, कपड़े उतारने की कोशिश करना दुष्कर्म नहीं, कठघरे में जज साहब, जनता ने पूछा तो क्या एक्शन लेगी सुप्रीम कोर्ट

कई फसलों पर MSP बढ़ा, किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मुस्लिम आरक्षण पर भड़के संबित पात्रा, राहुल गांधी को कहा आलमगीर राहुलजेब

Nagpur violence: अदालत ने 17 आरोपियों को शनिवार तक पुलिस हिरासत में भेजा

LIVE: संसद में बोले अमित शाह, अब आतंकी जहां मरते हैं, वहीं दफन होते हैं

अगला लेख