Russia Attack On Ukraine: वीडियो और तस्‍वीरें बयां कर रहे यूक्रेन की तबाही के मंजर

Webdunia
शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (18:23 IST)
सोशल मीडि‍या में ट्विटर से लेकर फेसबुक तक यूक्रेन की तबाही के मंजर के फोटो और वीडि‍यो वायरल हो रहे हैं। जिसमें साफ नजर आ रहा है कितना नुकसान हुआ है।

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदि‍मीर जेलेंस्‍की चाहे कितने ही दावे कर लें कि वे रूस से सफलतापूर्वक युद्ध कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ सोशल मीडि‍या में यूक्रेन की तबाही के मंजर सामने आ रहे हैं।

चारों तरफ धुआं उगलती इमारतें, जलते हुए शहर, घायल सैनिक और पलायन करती हुई यूक्रेन की जनता को देखकर लगता है यूक्रेन को पूरी तरह से रूस ने कुचल दिया है।

यूक्रेन के कई शहर जैसे कीव, क्रिमिया, खारकीव जैसे शहरों में बम धमाकों, मिसाइलों की मार से हुई तबाही के दृश्‍य साफ नजर आ रहे हैं।

रूसी सेना ने शनिवार को कीव के रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया। फोटो में नजर आ रही इस इमारत को भी नुकसान पहुंचा। हालांकि, रूस ने आम लोगों को नुकसान न पहुंचाने की बात कही है।

कीव में शनिवार को जिस इमारत को मिसाइल से निशाना बनाया, उसके पास खून से सने लोग नजर आ रहे हैं।

यहां यूक्रेन और रूसी सेना के बीच आमने-सामने की लड़ाई जारी है। रूस ने शनिवार सुबह कीव के कई इलाकों में मिसाइल हमले किए। लोग शेल्‍टर और अंडरग्राउंड हो रहे हैं।

डोनेट्स्क, लुहान्‍सक जैसे इलाकों में भी जिसे रूस ने स्‍वतंत्र घोषि‍त किया था, वहां भी बहुत तबाही देखने को मिल रही है।

सेना के हमले में मारी गई महिला का शव उसके घर के बाहर पड़ा मिला। हालांकि, किसी ने उसकी जैकेट से ही उसका चेहरा ढंक दिया।

एक रूसी सैनिक के मारे जाने के बाद करीब दो दिनों से उसका शव वहीं पडा है। दो दिन तक अंतिम संस्कार भी नहीं हो सका।

सैनिकों की लाशें यूक्रेन के कई हिस्सों में लावारिस देखी जा सकती हैं। इन्हें कोई उठाने नहीं आ रहा है। स्थानीय लोग इनकी जानकारी प्रशासन को दे रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ पलायन हो रहा है। रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड है। कीव में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सभी को देश छोड़ने या सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की जल्दी है।

यह फोटो कीव के एक रेलवे स्टेशन की है, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सभी को देश छोड़ने या सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की जल्दी है।

कीव में शनिवार सुबह कई धमाके हुए। एक चश्मदीद ने बताया कि कीव के मिलिट्री बेस के पास यह धमाका हुआ। यूक्रेनी सैनिकों ने मोर्चा संभाल रखा है, ताकि रूसी सैनिक राजधानी में दाखिल न हो सकें।

यूक्रेन की कम्युनिकेशन सर्विस ने कहा कि कीव के पूर्व में बाहरी इलाकों में भारी गोलाबारी जारी है। कीव से 30 किलोमीटर दूर वैसिलकीव में भी इसी तरह की जंग जारी है। इस बीच यूक्रेनी फोर्सेस ने दावा किया है कि उन्होंने रूस के 2 प्लेन मार गिराए हैं, जिनमें करीब 300 रूसी पैराटूपर्स सवार थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

एक गांव की गाथा, आजादी के बाद पहली बार किसी विद्यार्थी ने पास की हाईस्कूल परीक्षा

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

अगला लेख