Sharad Purnima : 1 दीया 1 रात में बना सकता है मनचाही संपत्ति का मालिक, शरद पूर्णिमा पर आजमा कर देखें

Webdunia
बस एक अखंड दीपक जलाकर बन सकते हैं करोड़पति, शरद पूर्णिमा का जाना-माना उपाय
 
1 अखंड दीपक करोड़पति बनाएगा शरद पूनम पर 
 
शरद पूर्णिमा पर एक अखंड दीपक जलाने से आप बन सकते हैं धनवान
 
ईशान्य कोण में गुलाबी कमल पर बैठी हुई धन बरसाती हुई लक्ष्मी की पूजा करें।  
 
पूजा के लिए 2 दीपक जलाएं। 
 
शरद पूर्णिमा पर गाय के घी का 1 दीपक जलाकर दाहिने हाथ की ओर ओर रखें।  
 
एक मूंगफली के तेल का 1 दीपक जलाकर बाएं हाथ की ओर रखें।
 
लेकिन ध्यान रखें दीपक की लौ कपास की न हों, लाल धागे की बाती तैयार कर दिया जलाएं।  
 
लक्ष्मी पूजन के बाद घी का दीपक हाथ में लेकर चांद की ओर देखते हुए मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें।
 
एक दीपक अखंड जलता रहे इस बात का ध्यान रखें। आप इच्छानुसार घी या तेल दोनों में से कोई भी दीपक अखंड जला सकते हैं। दीपक सुबह तक जलता रहना चाहिए। 

आपको 4 लौंग लेनी है। जी हां वही लौंग जो घरों में मसाले और मुखवास के रूप में इस्तेमाल की जाती है। इसके साथ ही एक लाल कपडा लेना है।

इसके बाद महालक्ष्मी और कुबेर जी को ध्यान में रख कर घर के पूजा घर में बैठ कर देसी घी की ज्योत जलानी है और फिर 2 लौंग के जोड़े को इस में डाल देना है।

बची हुई दो लौंग को लाल कपड़े में बांध कर सच्ची श्रद्धा से उसे महालक्ष्मी का रूप मान कर अपनी तिजोरी में रख देना है। बस आपको केवल यही करना है। कोई मंत्र नहीं, कोई तंत्र नहीं।

शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) पर ऐसा करने से मात्र कुछ ही दिनों में आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाएगी, सबसे महत्वपूर्ण तो यह कि कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी। आपके पास इतना पैसा आएगा कि संभालना मुश्किल हो जाएगा। 
 
आपको दो बातों का ध्यान रखना है. एक तो यह कि उपाय करते समय आपको इसके बारे में किसी को नहीं बताना है और दूसरा यह कि मन में उपाय के प्रति सच्ची श्रद्धा रखनी है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

तमिल, बंगाली, मलयालम और पंजाबी का नववर्ष मेष संक्रांति से प्रारंभ

सूर्य का मेष में गोचर 2025, 4 राशियों के लिए रहेगा अशुभ समय

यदि आपका घर या दुकान है दक्षिण दिशा में तो करें ये 5 अचूक उपाय, दोष होगा दूर

12 साल बाद बृहस्पति का मिथुन राशि में गोचर, 12 राशियों का राशिफल

Astrology : फलित ज्योतिष क्या है, जानें मह‍त्वपूर्ण जानकारी

सभी देखें

धर्म संसार

कितने राज्य में हिंदू हो गया है अल्पसंख्यक?

16 अप्रैल 2025 : आपका जन्मदिन

बुध को बलवान करने के लिए बुधवार के दिन करें ये उपाय, भगवान गणेश के आशीर्वाद से बनेंगे रुके काम

16 अप्रैल 2025, बुधवार के शुभ मुहूर्त

पिप्पलाद ऋषिकृत शनि स्तोत्रं, शनिवार को पाठ करने से मिलते हैं चमत्कारी परिणाम

अगला लेख