शेयर बाजारों की गिरावट पर ब्रेक

Webdunia
बुधवार, 11 जून 2008 (22:03 IST)
देश के शेयर बाजारों में निचले भावों पर लिवाली को समर्थन मिलने से आज पिछले तीन कारोबारी दिवसों से चली आ रही गिरावट को ब्रेक लगा।

रियलटी, कैपीटल गुड्स, बैंकेक्स, ऑयल एंड गैस तथा धातु कंपनियों के शेयरों को मिले समर्थन से बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 296.07 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 73.80 अंक ऊँचे बंद हुए।

बाजार विशलेषकों का कहना है कि निचले भावों पर शॉर्ट कवरिंग को पूरा करने के लिए निकली लिवाली भी मजबूती में मददगार रही। इसके अलावा कच्चे तेल के दामों में फिलहाल थोड़ी नरमी का फायदा भी बाजार को मिला। एशियाई शेयर बाजारों से मिले-जुले समाचार रहे।

सेंसेक्स मंगलवार के 14889.25 अंक की तुलना में करीब 130 अंक ऊपर 15081.68 अंक पर ऊँचा खुला और पिछले कुछ दिनों की तरह इसमें बहुत अधिक उठापटक नहीं देखी गई। सेंसेक्स शुरुआती स्तर की तुलना में मात्र नौ अंक नीचे 15009.48 अंक तक आने के बाद ऊपर में 15225.81 अंक तक चढ़ा और समाप्ति पर कुल 296.07 अंक अर्थात 1.99 प्रतिशत के लाभ से 15185.32 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप ने क्रमश: 86.89 तथा 126.14 अंक की छलाँग लगाई। अन्य सूचकांकों में कैपीटल गुड्स के सूचकांक में सर्वाधिक 283.92 अंक की बढ़त रही। रियलटी सूचकांक 173.05 अंक ऊपर रहा। बैंकेक्स में 156.09 अंक, ऑयल एंड गैस में 141.02 अंक तथा धातु में 134.88 अंक की बढ़त रही। एफएमसीजी सूचकांक 8.06 अंक नीचे आया।

एनएसई का निफ्टी 73.80 अंक अर्थात 1.66 प्रतिशत की बढ़त से 4523.60 अंक पर बंद हुआ। सत्र में निफ्टी ऊपर में 4541.05 तथा नीचे में 4468.05 अंक तक गिरा। इसके मिडकैप 50 और जूनियर में क्रमश: 1.76 तथा 2.09 प्रतिशत की बढ़त रही।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.2 प्रतिशत ऊपर रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.57 प्रतिशत और हांगकांग हैंगसैंग 0.21 प्रतिशत नीचे आए।

मझौली और लघु कंपनियों को मिले समर्थन से बीएसई का रुख सकारात्मक रहा। सत्र में कुल 2716 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से 67.30 प्रतिशत अर्थात 1828 के शेयर फायदे में जबकि 811 अथवा 29.86 प्रतिशत के घाटे में रहे। मात्र 77 कंपनियों के शेयरों में कोई घटबढ़ नहीं हुई। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 22 लाभ आठ घाटे में रहीं।

सार्वजनिक भेल का शेयर अपने एक वर्ष के न्यूनतम स्तर से ऊबरकर सेंसेक्स में सर्वाधिक 7.19 प्रतिशत का लाभ पाने में सफल रहा। इसमें 1481.45 रुपए पर 99.40 रुपए की बढ़त रही। सत्र के दौरान यह ऊँचे में 1509 तथा नीचे में 1400 रुपए तक गिरा। अम्बूजा सीमेंट में 88.20 रुपए पर 7.17 प्रतिशत अर्थात 5.90 रुपए बढ़े। रियलटी वर्ग की अग्रणी डीएलएफ का शेयर 511.20 रुपए पर 6.53 प्रतिशत अर्थात 31.35 रुपए ऊँचा रहा। इसके बावजूद यह अपने इश्यू प्राइस 525 रुपए से नीचे बना है।

एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, सिप्ला लिमिटेड, जयप्रकाश एसोसिएट्स, एसीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस टेक, एलएंडटी, एनटीपीसी, एसबीआई, टाटा स्टील, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इन्फ्रा और सत्यम कंप्यूटर सेंसेक्स के फायदे वाले पहले बीस शेयरों में शामिल थे। इनमें एक प्रतिशत और इससे अधिक का फायदा दर्ज किया गया।

घाटे वाली श्रेणी में टाटा मोटर्स का शेयर 1.42 प्रतिशत अर्थात 7.30 रुपए के नुकसान से पाँच सौ रुपए रह गया। रिलायंस कम्युनीकेशंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, आईटीसी लिमिटेड, मारुति सुजूकी, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, विप्रो लिमिटेड तथा ओएनजीसी घाटे वाले अन्य शेयर थे।

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

Chardham Yatra : यमुनोत्री में शुरू हुई यात्रा, केदारनाथ के यात्रियों के लिए उत्तराखंड पुलिस ने की अपील

Lok Sabha Election 2024 : लोकभसा चुनाव के 5वें चरण में महिला उम्मीदवारों की संख्या केवल 12 प्रतिशत

प्रज्वल रेवन्ना मामले में SIT ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

बिहार मिशन पर PM मोदी, पटना में रोड शो, स्वागत में उमड़ी भारी भीड़

ED ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को भेजा समन, छापेमारी में जब्त हुए थे 37 करोड़