सेंसेक्स की उड़ान जारी, 91 अंक चढ़ा

Webdunia
बुधवार, 16 अप्रैल 2008 (18:41 IST)
एशियाई शेयर बाजारों से मजबूती के समाचारों के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी, धातु और आइल एंड गैस कंपनियों के शेयरों को मिले समर्थन से देश के शेयर बाजारों ने बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी दिवस में अपनी उड़ान जारी रखी। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 91 अंक तथा एनएसई के निफ्टी में आठ अंक की बढ़त दर्ज की गई।

सूचना प्रौद्योगिकी वर्ग की दूसरी बड़ी कंपनी इन्फोसिस का शेयर 2007-08 के अच्छे परिणामों के बूते दूसरे दिन भी अपनी उड़ान जारी रखने में सफल रहा। एशियाई शेयर बाजारों में जापान का निक्केई 1.2 प्रतिशत ऊपर रहा। ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में भी मजबूती थी। ताइवान पाँच माह के उच्च स्तर पर 1.58 प्रतिशत ऊपर रहा। चीन और हांगकांग के शेयर बाजार नीचे थे।

कारोबारियों के मुताबिक बाजार की नजर महँगाई के जारी होने वाले साप्ताहिक आँकड़ों पर लगी हुई है। रिजर्व बैंक गवर्नर वाईवी रेड्डी ने महँगाई को वांछित स्तर की तुलना में ऊँचा बताते हुए कहा है कि इसे रोकने के लिए जो भी संभव कदम उठाने की जरूरत होगी, बैंक पीछे नहीं हटेगा।

सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स कल के 16153.66 अंक की तुलना में 16288.76 अंक पर मजबूत खुला और 16413.80 अंक तक चढ़ने के बाद गिरकर 16198.56 अंक तक आया और समाप्ति पर कुल 90.53 अंक अर्थात 0.56 प्रतिशत की बढ़त से 16244.19 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी 7.65 अंक अर्थात 0.16 प्रतिशत बढ़कर 4887.30 अंक पर पहुँच गया। बीएसई के अन्य सूचकांकों में मझौली और लघु कंपनियों के शेयरों को भी अच्छा समर्थन मिला। इनके सूचकांकों में क्रमश: 94.68 तथा 146.75 अंक की बढ़त रही। सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक 144.02 अंक, धातु 116.68 अंक और आइल एंड गैस सूचकांक 88.09 अंक ऊपर रहा। पावर और कैपीटल गुड्स के सूचकांकों में हलकी गिरावट देखी गई।

बीएसई में सत्र के दौरान कुल 2754 कंपनियों के शेयरों में लेन-देन हुआ। इसमें 67.54 प्रतिशत अर्थात 1860 कंपनियों के शेयर बढ़े जबकि 29.77 प्रतिशत अथवा 820 में नुकसान और 74 में स्थिरता थी। सेंसेक्स में बढ़त के बावजूद इसमें शामिल 30 कंपनियों में से 14 ही बढ़त हासिल कर पाए, जबकि 16 में नुकसान हुआ।

इंफोसिस का शेयर आज लगातार दूसरे दिन बीएसई में सर्वाधिक बढ़त पाने में सफल रहा। इसमें 1599.95 रुपए पर 5.90 प्रतिशत अर्थात 89.15 रुपए का उछाल आया। इस वर्ग की तीसरी बड़ी कंपनी विप्रो के शेयर ने 447.50 रुपए पर 5.35 प्रतिशत अर्थात 22.70 रुपए की छलांग लगाई। सत्यम कंप्यूटर 454.05 रुपए पर दो रुपए ऊँचा रहा।

रिलायंस एनर्जी, हिंडाल्को, रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस कम्युनिकेशंस, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी लिमिटेड, डीएलएफ, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, मारुति सुजूकी और सिप्ला लिमिटेड सेंसेक्स के फायदे वाले अन्य शेयर थे।

सीमेंट के निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से इस क्षेत्र के शेयरों पर दबाव दिख रहा है। इस वर्ग की अग्रणी कंपनियों अम्बुजा सीमेंट, एसीसी के शेयरों में क्रमश: 3.60 तथा 0.69 प्रतिशत का घाटा हुआ। भेल का शेयर 59.10 रुपए अर्थात 3.22 प्रतिशत के नुकसान से 1778.15 रुपए रह गया।

जयप्रकाश एसोसिएट्स, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, हिदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, रैनबैक्सी लैब, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा स्टील, एलएंडटी और टीसीएस घाटे वाले सेंसेक्स के अन्य शेयर थे।

Show comments

कन्याकुमारी में PM मोदी के ध्यान कार्यक्रम पर कांग्रेस को आपत्ति, चुनाव आयोग में लगाई गुहार

PM मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस ने किया कटाक्ष, महात्मा गांधी को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं

क्या दिल्ली में वाकई 52 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तापमान? IMD ने बताई सचाई

लोकसभा चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों में 104% की भारी वृद्धि, ADR रिपोर्ट से हुआ खुलासा

कितने तापमान पर होती है गर्मी से मौत? ज्यादा गर्मी में क्यों खराब होते हैं अंग?

केजरीवाल क्यों बोले गर्व है, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले जेल जाने को तैयार

प्रज्वल रेवन्ना ने बेंगलुरु के लिए भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर पुलिस की तैयारी

Weather Update : मणिपुर में बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित, कई इलाके जलमग्न, सैकड़ों घरों में घुसा पानी

सेहत पर उठाया सवाल, नवीन पटनायक ने PM मोदी को दिया यह जवाब

Weather Update : आज केरल में दस्तक दे सकता है मानसून, पूर्वोत्तर में बारिश के आसार