सेंसेक्स में गिरावट, 110 अंक टूटा

Webdunia
मंगलवार, 29 अप्रैल 2008 (00:19 IST)
लगातार दो दिन की बढ़त के बाद बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक (सेंसेक्स) सोमवार को स्थानीय बिकवाली के दबाव में 110.02 अंक अर्थात 0.64 प्रतिशत गिरकर 17015.96 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 17125.98 अंक पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक (निफ्टी) भी 0.43 प्रतिशत घटकर 5089.65 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस में निफ्टी 5111.70 अंक पर बंद हुआ था।

कारोबार के दौरान भारी उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी और तेल एवं गैस शेयरों के दबाव से सेंसेक्स 17000 अंक से नीचे चला गया, लेकिन बाद में उबर गया।

भारतीय रिजर्व बैंक की कल होने वाली मौद्रिक नीति की वार्षिक समीक्षा बैठक से पहले बैंकों के शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि ऑटोमोबाइल और रियलिटी के शेयर चढ़ गए। स्टील की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार के कर ढाँचे के पुनर्गठन के निर्णय ने धातु शेयरों में मिश्रित रुख देखा गया।

विदेशी शेयर बाजारों में मिश्रित रुख देखा गया। यूरोपीय संघ का एफटीएसईयूरोफर्स्ट 0.8 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.6 प्रतिशत, पाकिस्तान का कराची स्टॉक एक्सचेंज एक प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 0.59 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.2 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया का आस्सी 0.3 प्रतिशत उपर रहा। हालाँकि चीन का शंघाई कम्जोजिट इंडेक्स 2.33 प्रतिशत नीचा रहा।

बीएसई में कारोबार की शुरुआत में उथल-पुथल रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 17271.56 अंक तक ऊँचा गया और 16978.89 अंक तक के नीचे में पहुँचा था।

जयप्रकाश एसो., रिलायंस एनर्जी, एचडीएफसी बैंक, स्टरलाइट इंड, टाटा काम, सन फार्मा और भारती एयरटेल सर्वाधिक लाभ वाले शेयर रहे, जबकि सिप्ला, टाटा स्टील, विप्रो और एबीबी सर्वाधिक नुकसान वाले शेयर थे। कारोबार के दौरान 1396 शेयर लाभ में रहे, जबकि 1467 शेयर में घाटा रहा। कुल 216 शेयर अप्रभावित रहे।

बीएसई में कुल 5511 करोड रूपयों का कारोबार किया गया, जबकि पिछले कारोबारी दिवस 25 अप्रैल को 6060.58 करोड़ रुपए का लेन-देन किया गया था।

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

Severe heat in Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Paytm में हिस्सेदारी नहीं खरीद रहे हैं Gautam Adani

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, हथियार और सामान बरामद

भारतीय शान्तिरक्षक मेजर राधिका सेन 2023 ‘लैंगिक सैन्य पैरोकार’ पुरस्कार की विजेता

मथुरापुर में PM मोदी बोले, मठों पर हमला कर रहे हैं TMC के गुंडे