सेंसेक्स में 385 अंक की गिरावट

Webdunia
सोमवार, 5 नवंबर 2007 (17:17 IST)
अमेरिका के ऋण बाजार को लेकर उभरी चिंता से वैश्विक शेयर बाजारों पर पड़े असर ने सोमवार को देश में भी अपना रंग दिखाया। बैंकिग, धातु और इंजीनियरिंग कंपनियों के शेयरों के दबाव में बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 385.45 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 85.10 अंक टूट गए।

सत्र के दौरान बिकवाली का दबाव अधिक देखा गया। अमेरिका के ऋण बाजार की चिंताजनक स्थिति से विश्व के शेयर बाजारों पर गहरा दबाव रहा और इससे बीएसई और एनएसई भी अछूते नहीं रह पाए।

कारोबार की शुरुआत में शुक्रवार के 19976.23 अंक की तुलना में मामूली ऊपर 20009.35 अंक पर खुला सेंसेक्स इससे आगे नहीं बढ़ पाया और बिकवाली के दबाव से चलते नीचे में करीब पाँच सौ अंक टूटकर 19502.45 अंक तक गिरा। इसके बाद मामूली समर्थन मिलने से थोड़ा सुधरा और कुल 385.45 अंक अर्थात 1.93 प्रतिशत नीचे से 19590.78 अंक पर बंद हुआ।

विश्लेषक इस गिरावट को लेकर चिंतित नहीं दिख रहे हैं। उनका मानना है कि यह तकनीकी सुधार का परिणाम है और पिछले दिनों की जोरदार तेजी के बाद यह संभावना निरंतर बनी हुई है। एनएसई का निफ्टी 85.10 अंक अर्थात 1.43 प्रतिशत के नुकसान से 5847.30 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में भारी गिरावट के बावजूद बीएसई के मिडकैप और स्माल कैप क्रमश: 54.01 तथा 104.59 अंक ऊपर बंद हुए। बीएसई के ऑटोमोबाइल, बैंकेक्स, इंजीनियरिंग, एफएमसीजी, सूचना प्रौद्योगिकी, धातु, आयल एंड गैस और पीएसयू के सूचकांक नीचे आए जबकि रियलटी में 20.43 अंक का मामूली सुधार रहा।

सेंसेक्स की तीस कंपनियों में से मात्र चार के शेयर ऊपर रहे। सर्वाधिक नुकसान ओएनजीसी के शेयर में 4.91 प्रतिशत का रहा। कारोबार के शुरू में 1372 रुपए पर खुला ओएनजीसी का शेयर ऊँचे में 1375 तथा नीचे में 1283.25 रुपए तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 67.05 रुपए के नुकसान से 1299.05 रुपए पर बंद हुआ।

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक में 1270.85 रुपए पर 4.49 प्रतिशत अर्थात 59.75 रुपए का घाटा हुआ। एलएंडटी 173.75 रुपए अर्थात 3.89 प्रतिशत गिरकर 4287.30 रुपए रह गया।

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज में 1856.35 रुपए पर 2.72 प्रतिशत अर्थात 52 रुपए निकल गए। मारुति सुजुकी, एसीसी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, डॉ. रेड्डी लैब और हिंडाल्को सेंसेक्स के नुकसान वाले पहले दस शेयरों में रहे।

फायदे वाली श्रेणी में निजी क्षेत्र की अग्रणी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल में 5.29 प्रतिशत का फायदा हुआ। कंपनी का शेयर 47.35 रुपए की बढ़त से 942.20 रुपए पर बंद हुआ। सिप्ला लिमिटेड, एनटीपीसी और सत्यम कंप्यूटर सेंसेक्स के लाभ वाले अन्य शेयर थे।

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

आरक्षण को लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान, INDIA ब्लॉक की सरकार बनी तो उठाएंगे यह कदम

Share bazaar News: शेयर बाजार में रही लगातार तीसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 220 और निफ्टी 44.30 अंक टूटा

मिजोरम में पत्थर की खदान ढहने से 12 लोगों की मौत

Pune porshe accident : क्यों उठे NCP विधायक सुनील टिंगरे पर सवाल?

संदेशखाली मामले में शाहजहां शेख के खिलाफ चार्जशीट