सम्वत् 2070 को बाजार ने किया खुशी-खुशी विदा

Webdunia
बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (18:44 IST)
मुंबई। देश के शेयरबाजारों ने सम्वत् वर्ष 2070 को आज खुशी-खुशी विदा किया। बंबई शेयर का बाजार का सेंसेक्स 212 अंक चढ़कर एक माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 68 अंक की बढ़त के साथ 8,000 अंक के नजदीक पहुंच गया। 
 
नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा कई आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने तथा मौजूदा त्योहारी सत्र में कंपनियों की आमदनी बढ़ने की उम्मीद के बीच बाजार में तेजी आई।
 
हिंदू सम्वत् वर्ष 2070 के दौरान सेंसेक्स 5,547.87 अंक या 26.12 प्रतिशत मजबूत हुआ है। पिछले पांच सम्वत् वर्षों में यह सबसे बड़ी बढ़त है। सम्वत् वर्ष 2065 में सेंसेक्स 8,813.26 अंक या 103.57 प्रतिशत चढ़ा था। 
 
सम्वत: वर्ष 2070 में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण लगभग 25 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। बीएसई के सभी 12 खंडों के सूचकांक 0.06 से 2.97 प्रतिशत के लाभ में रहे।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 211.58 अंक या 0.80 प्रतिशत चढ़कर 26,787.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह दिन में 26,818.33 अंक तक चढ़ गया था। इससे पहले 22 सितंबर को सेंसेक्स 27,206.74 अंक पर बंद हुआ था। 
 
सेंसेक्स चार सत्रांे में 787.89 अंक या 3.03 प्रतिशत चढ़ा है। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचंेज का निफ्टी 68.15 अंक या 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,995.90 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 8,005 अंक तक चला गया था।
 
तेल एवं गैस क्षेत्र के सुधारों के बाद विधानसभा चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन से उम्मीद बंधी है कि मोदी सरकार अब सुधारों को अधिक तेजी से आगे बढ़ाएगी। इसके अलावा कुछ बड़ी कंपनियां के उत्साहवर्धक तिमाही नतीजों से भी बाजार धारणा को बल मिला।
 
कोटक सिक्योरिटीज के निजी ग्राहक समूह अनुसंधान के उपाध्यक्ष संजीव जरबादे ने कहा, ‘हमारी समझ यह है कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर चुनिंदा शेयरों में लिवाली जारी है।

कोयला ब्लाक नीलामी पर सरकार की कार्रवाई से पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों ने भी अच्छ प्रदर्शन किया।’ इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 32.40 करोड़ रुपए  के शेयर खरीदे।
 
एशियाई बाजारों में हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया और ताइवान 1.09 से 2.64 प्रतिशत के लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रख था।
 
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 में लाभ रहा। हीरो मोटोकार्प का शेयर 4.03 प्रतिशत चढ़ गया। टाटा मोटर्स में 3.54 प्रतिशत, मारति में 3.44 प्रतिशत, सिप्ला में 3.43 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 3.43 प्रतिशत, लार्सन में 2.59 प्रतिशत तथा एमएंडएम में 2.58 प्रतिशत का लाभ रहा।
 
भेल का शेयर 1.89 प्रतिशत चढ़ा। डॉ. रेड्डीज लैब में 2.13 प्रतिशत, हिंद यूनिलीवर में 1.02 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.81 प्रतिशत व विप्रो में 1.47 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ। वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी का शेयर 1.97 प्रतिशत टूट गया। आईटीसी में 0.65 प्रतिशत, एनटीपीसी में 0.58 प्रतिशत व कोल इंडिया में 0.58 प्रतिशत की गिरावट आई। (भाषा)
Show comments

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाले ओवरसीज Congress के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का इस्तीफा

क्या केजरीवाल को मिलेगी जमानत? SC 10 मई को पारित करेगा आदेश

ये लड़की बीच सड़क पर सुअर को देने लगी CPR, लोग आंखें फाड़कर देखने लगे

वक्त बदल रहा है, दोस्त दोस्त ना रहा, PM मोदी के लिए मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों दिया ऐसा बयान

वाराणसी में पप्पू चायवाले हो सकते हैं मोदी के प्रस्तावक, पप्पू की अड़ी पर 3 बार पी थी PM ने चाय

Lok Sabha Elections 2024 : गाजीपुर में सियासी सरगर्मी तेज, अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया भी प्रचार में उतरी

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

Ghaziabad : पैसे के खातिर कलयुगी बेटे ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा

दोस्‍त के साथ मिलकर किया गैंग रेप, फिर हथेली और उंगलियां काटी, वजह जानकर रूह कांप जाएगी