शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स पहुंचा 57,000 के पार

Webdunia
शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (10:47 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त जारी रही और दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 619 अंक से अधिक चढ़कर 57,000 के स्तर को पार कर गया। बीएसई सेंसेक्स 619.27 अंक की बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में 57,477.06. अंक व एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी 189.15 अंकों की बढ़त के साथ 17,118.75 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, इंफोसिस, पॉवर ग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ में रहे, वहीं डॉ. रेड्डीज और सन फार्मा के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
 
एशिया के अन्य बाजारों में सियोल और टोक्यो के सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे हालांकि शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में रहे। एक दिन पहले, बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे। पिछले सत्र में गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,041.47 अंक यानी 1.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ 56,857.79 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 287.80 अंक यानी 1.73 प्रतिशत उछलकर 16,929.60 अंक पर बंद हुआ था।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत गिरकर 107.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1,637.69 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

Rajasthan : डेढ़ साल के बच्‍चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

बिहार के कई जिलों में हैंडपंप से लेकर तालाब तक सब सूखे

LIVE: डील ठुकराने पर भड़के ट्रंप, कहा मरना चाहता है हमास

मप्र में जिला जजों के साथ शूद्र जैसा व्यवहार, हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी

जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पहले लोकसभा में आएगा

LOC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक अग्निवीर जवान शहीद, 1 जेसीओ समेत 2 घायल

अगला लेख