घरेलू शेयर बाजारों में आज लौटी तेजी, सेंसेक्स 685 व निफ्टी 171 अंक चढ़ा

Webdunia
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (17:11 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स में 684 अंक से अधिक की मजबूती आई। वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बीच इन्फोसिस और बैंक शेयरों में भारी लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 684.64 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,919.97 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 171.35 अंक की बढ़त रही।
 
कारोबार के दौरान एक समय यह 1,199.79 अंक तक चढ़ गया था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.35 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,185.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस सबसे ज्यादा करीब 4 प्रतिशत मजबूत हुआ।
 
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक में भी तेजी रही, वहीं नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, भारती एयरटेल और पॉवरग्रिड शामिल हैं।
 
देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस ने गुरुवार को कहा कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 6,021 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने 9,300 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की पुनर्खरीद की घोषणा की है।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट में गुरुवार को बड़ी तेजी रही।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.80 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने 1,636.43 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

जिंदगी पर भारी पड़ा रील का नशा, गिरने से 'यमराज' की मौत

कठुआ ऑपरेशन में कुल 9 की मौत, इनमें 5 आतंकवादी और 4 जवान

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी, रूसी सशस्त्र बलों में सेवारत 18 में से 16 भारतीय लापता

चीख-पुकार, हिलती इमारतें, धुल का गुबार, हजारों के मरने की आशंका, भूकंप से तबाही की आंखों देखी

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में 1.50 लाख अवमानना ​​मामले लंबित, सरकार ने संसद में दी जानकारी

अगला लेख