घरेलू शेयर बाजारों में आज लौटी तेजी, सेंसेक्स 685 व निफ्टी 171 अंक चढ़ा

Webdunia
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (17:11 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स में 684 अंक से अधिक की मजबूती आई। वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बीच इन्फोसिस और बैंक शेयरों में भारी लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 684.64 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,919.97 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 171.35 अंक की बढ़त रही।
 
कारोबार के दौरान एक समय यह 1,199.79 अंक तक चढ़ गया था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.35 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,185.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस सबसे ज्यादा करीब 4 प्रतिशत मजबूत हुआ।
 
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक में भी तेजी रही, वहीं नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, भारती एयरटेल और पॉवरग्रिड शामिल हैं।
 
देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस ने गुरुवार को कहा कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 6,021 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने 9,300 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की पुनर्खरीद की घोषणा की है।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट में गुरुवार को बड़ी तेजी रही।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.80 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने 1,636.43 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

MP : सरकारी कार्यशाला में विजय शाह की फोटो पर भड़के अफसर, मंत्री की जगह लगाई PM मोदी की तस्वीर

Ceasefire को लेकर भारत और पाक के DGMO ने की बात, Pakistan के विदेश मंत्री डार ने किया यह दावा

Tahawwur Rana : तहव्वुर राणा को मिलेगी उसके हर गुनाह की सजा, बनी 5 वकीलों की टीम, जनरल तुषार मेहता अध्यक्ष

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 3 राइफल और 3 ग्रेनेड बरामद

क्या विजय शाह का होगा मंत्री पद से इस्तीफा, CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान

अगला लेख