Share bazaar: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, Sensex 91 और Nifty 35 अंक ऊपर चढ़ा

अमेरिकी फेडरल रिजर्व बुधवार को मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (18:29 IST)
Share bazaar News: अमेरिका में ब्याज दर घटने की उम्मीद के चलते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को करीब 91 अंक चढ़कर नए सर्वकालिक उच्च स्तर (Alltime High) पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी पहली बार 25,400 के स्तर से ऊपर बंद हुआ। अमेरिकी के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर बहुप्रतीक्षित फैसले से पहले मजबूत वैश्विक रुझानों से बाजार को समर्थन मिला।
 
रिकॉर्ड बनाने के सिलसिले को दूसरे दिन जारी रखते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 90.88 अंक यानी 0.11 प्रतिशत चढ़कर 83,079.66 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 163.63 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 83,152.41 पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी 34.80 अंक यानी 0.14 प्रतिशत चढ़कर 25,418.55 के नए शिखर पर बंद हुआ।

ALSO READ: FPI शेयर बाजार में कर रहे जमकर खरीदारी, सितंबर में किया 27856 करोड़ रुपए निवेश
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स की 30 कंपनियों में भारती एयरटेल, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, लार्सन एंड टूब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी और एशियन पेंट्स नुकसान में रहे।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ जबकि जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुआ। चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बंद रहे। यूरोपीय बाजार कारोबार के दौरान सकारात्मक दायरे में थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए।

ALSO READ: शेयर बाजार नए शिखर पर, Sensex 1500 से ज्‍यादा अंक उछला, Nifty ने भी रचा इतिहास
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व बुधवार को मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा : जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती करने की उम्मीद में भारतीय बाजार ने एक बार फिर हल्की बढ़त दर्ज की। बाजार ने मान लिया है कि चौथाई प्रतिशत की कटौती पक्की है लेकिन अर्थव्यवस्था की सेहत और भविष्य में कटौती के बारे में फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों पर सबकी नजर है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बुधवार को मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा।

ALSO READ: Share bazaar: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में रही तेजी, Sensex 429 और Nifty 154 अंक चढ़ा
 
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि सपाट शुरुआत के बाद निफ्टी सीमित दायरे में रहा और रियल्टी तथा वाहन शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि धातु तथा औषधि शेयरों में गिरावट हुई। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि बुधवार को होने वाली अमेरिकी फेड नीति बैठक के निर्णय से पहले लगातार दूसरे सत्र में सीमित दायरे में कारोबार रहा।
 
उन्होंने कहा कि अनंत चतुर्दशी के कारण निवेशकों की भागीदारी कम रही और इसलिए चुनिंदा प्रमुख शेयरों में खरीदारी देखी गई। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त में थोक मुद्रास्फीति लगातार दूसरे महीने गिरकर 1.31 प्रतिशत पर आ गई।

ALSO READ: Share bazaar: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज, सेंसेक्स 265 और निफ्टी 77 अंक चढ़ा
 
सब्जियों, खाद्य पदार्थ और ईंधन की कीमतों में कमी के चलते थोक महंगाई कम हुई है। छोटी कंपनियों से जुड़े बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.13 प्रतिशत तथा मझोली कंपनियों से संबंधित मिडकैप सूचकांक में 0.08 प्रतिशत की गिरावट आई।
 
क्षेत्रवार बात करें तो रियल्टी में 0.64 प्रतिशत, दूरसंचार में 0.46 प्रतिशत, जन केंद्रित सेवाओं से जुड़ी कंपनियों में 0.44 प्रतिशत, प्रौद्योगिकी में 0.34 प्रतिशत, वाहन में 0.33 प्रतिशत और आईटी में 0.11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दूसरी ओर जिंस, औद्योगिक, पूंजीगत सामान, धातु और सेवा खंड में गिरावट हुई।
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 72.52 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,634.98 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत घटकर 72.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Prayagraj Mahakumbh : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइटों से संवारा जा रहा महाकुंभ क्षेत्र

Delhi Excise Policy : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से HC का इनकार, ED से मांगा जवाब

Share Market : भारी बिकवाली से Sensex 423 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा, अडाणी के शेयरों में हाहाकार

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

रामगोपाल यादव का आरोप, UP उपचुनाव में हुई जमकर धांधली

अगला लेख