शेयर बाजार में लगातार 5वें सत्र में गिरावट जारी रही, सेंसेक्स 316 और निफ्टी 103 अंक फिसला

ब्रेंट क्रूड वायदा 83.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 30 मई 2024 (11:06 IST)
Share bazaar News: कमजोर वैश्विक रुख और विदेशी पूंजी निकासी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों (Domestic markets) में गिरावट दर्ज की गई। लगातार 5वें सत्र में गिरावट जारी रही। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 315.53 अंक गिरकर 74,187.37 अंक पर आ गया। एनएसई (NSE) निफ्टी 102.60 अंक फिसलकर 22,602.10 अंक पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड (Brent crude) वायदा 83.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
 
इन शेयरों में रहा लाभ-नुकसान : सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पॉवर ग्रिड, टाइटन, नेस्ले इंडिया और बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। ऐक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई।

ALSO READ: Share bazaar News: शेयर बाजार में रही लगातार तीसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 220 और निफ्टी 44.30 अंक टूटा
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 83.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,841.84 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।

ALSO READ: Share bazaar: ऑलटाइम हाई के बाद शेयर बाजार हुआ धड़ाम, 76000 अंक के स्तर को छूने के बाद फिसला
 
रुपया 2 पैसे की गिरावट के साथ 83.42 प्रति डॉलर पर : अस्थिर घरेलू शेयर बाजारों के बीच विदेशी पूंजी की निकासी से रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 2 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.42 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि मजबूत अमेरिकी मुद्रा ने भी स्थानीय मुद्रा पर दबाव डाला जबकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने रुपए की गिरावट को सीमित किया।
 
रुपया 83.42 प्रति डॉलर पर खुला : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.42 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद फिसलकर 83.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया हालांकि जल्द ही मजबूत होकर वापस 83.42 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 2 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.40 पर बंद हुआ था।

ALSO READ: बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स और निफ्टी ऑलटाइम हाई, प्रमुख कंपनियों ने शेयर चढ़े
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.10 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, वहीं बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 227.31 अंक की गिरावट के साथ 74,275.59 अंक पर पहुंच गया।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,841.84 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

अगला लेख