Share bazaar: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, Sensex 391 और Nifty 113 अंक चढ़ा

मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर में 6 प्रतिशत से अधिक तेजी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 9 जुलाई 2024 (18:49 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 391 अंक उछलकर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वाहन और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (FMCG) कंपनियों के शेयरों में लिवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) के पूंजी प्रवाह से एनएसई निफ्टी भी नए शिखर पर पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी (Nifty) ने नया रिकॉर्ड बनाया है।
 
सेंसेक्स 391 और निफ्टी 113 अंक चढ़ा : बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 391.26 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर अपने अब तक के उच्चतम स्तर 80,351.64 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 436.79 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 80,397.17 अंक तक गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 112.65 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,433.20 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 123.05 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 24,443.60 अंक तक गया था।

ALSO READ: शेयर बाजार ने रचा इतिहास, Sensex 80 हजार के पार, Nifty भी नए शिखर पर
 
मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर में 6 प्रतिशत से अधिक तेजी : सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर में 6 प्रतिशत से अधिक तेजी देखी गई। उत्तरप्रदेश में पर्यावरण अनुकूल वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हाइब्रिड वाहनों (पेट्रोल और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों से चलने वाले) पर पंजीकरण नि:शुल्क किए जाने की खबरों के बीच कंपनी का शेयर चढ़ा।
 
इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, सन फार्मा, आईटीसी, नेस्ले और टाटा मोटर्स भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 80 हजार पार
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू एवं वैश्विक दोनों कारक बाजार को दिशा दे रहे हैं। फिलहाल एफएमसीजी और वाहन जैसे खपत-आधारित उद्योग इस तेजी की अगुवाई कर रहे हैं और मानसून एवं खरीफ की बुवाई से उसे समर्थन मिल रहा है।
 
बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.36 प्रतिशत चढ़ा : नायर ने कहा कि विदेशी निवेशकों का प्रवाह बने रहने से भी सकारात्मक असर देखा जा रहा है। हालांकि निवेशकों को अब कंपनियों के अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजों का इंतजार है और इससे बाजार की दिशा निर्धारित हो सकती है। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.36 प्रतिशत चढ़ गया जबकि स्मॉलकैप में 0.22 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार ने छुआ Alltime high, सेंसेक्स फिर 80 हजार पार
 
बाजार पूंजीकरण बढ़कर 451.27 लाख करोड़ रुपए हुआ : बाजार में तेजी के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण बढ़कर 451.27 लाख करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा।
 
यूरोप और अमेरिकी बाजारों में : यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को कमोबेश बढ़त में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.31 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंक़ड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 60.98 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। बीएसई सेंसेक्स में सोमवार को 36.22 अंक और एनएसई निफ्टी में 3.30 अंक की मामूली गिरावट रही थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

30 साल में ऐसी लापरवाही नहीं देखी, पुलिस की भूमिका पर भी संदेह, कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा

Jammu and Kashmir : श्रीनगर में जमकर गरजे राहुल गांधी, PM मोदी की भाव-भंगिमा को लेकर दिया यह बयान

कौन है भारत को परमाणु बम की धमकी देने वाला ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स राउटल्ज, पढ़िए पूरा मामला

video : क्या Covid जितना खतरनाक है Mpox, जानिए Myths और Facts, Ministry of Health ने जारी की चेतावनी

पोर्न इंडस्‍ट्री, सेक्‍स एजुकेशन और रेप की घटनाएं— आखिर कहां थमेगा ये सिलसिला?

सभी देखें

नवीनतम

शरद पवार की सरकार को नसीहत, महाराष्ट्र में बच्चियों और महिलाओं पर बढ़ रहे हैं अत्याचार

बजट के बाद धामी ने कहा- राजस्व बढ़ाना हमारी प्राथमिकता

क्या है नौकरशाही में लेटरल एंट्री, इसे लेकर क्‍यों छिड़ी है राजनीतिक बहस?

दिल्ली में भारी बारिश से सड़कें बनीं तालाब, गहरे पानी में डूबने से किशोर की मौत

उत्तराखंड में बारिश का कहर, भूस्खलन में 4 मजदूरों की मौत, एक व्यक्ति गंगा में बहा

अगला लेख