Share bazaar News: विदेशी कोष की सतत निकासी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व‍ निफ्टी में रही गिरावट

Webdunia
सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (10:59 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों (global markets) के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 136.61 अंक टूटकर 65,872.54 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी (Nifty) 39.7 अंक के नुकसान से 19,634.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, ऐक्सिस बैंक, आईटीसी, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में रहे, वहीं बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में थे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की लाभ में रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,326.74 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
 
डॉलर के मुकाबले रुपए में आई 16 पैसे की गिरावट : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार 16 पैसे की गिरावट के साथ 83.10 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के साथ ही घरेलू बाजार के नकारात्मक रुख का असर रुपए पर पड़ा।
 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोष की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी ने भी भारतीय मुद्रा की धारणा प्रभावित की। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.04 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 83.10 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 16 पैसे की गिरावट है। शुक्रवार को रुपया 82.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.58 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कर्नाटक में मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टर्स को सरकारी टेंडर्स में 4% रिजर्वेशन, क्या बोली BJP

अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- इन चिंताओं को आखिर कब सुनेंगे प्रधानमंत्री

राहुल गांधी बार-बार क्यों जाते हैं वियतनाम? भाजपा ने उठाए सवाल

America में PHD कर रही छात्रा लौटी भारत, हमास का किया था समर्थन, वीजा हुआ था रद्द

पोल खुलने से तिलमिलाए अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश के राजदूत ने भारत को लेकर कह दी बड़ी बात

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका में जबरदस्त तूफान, 17 लोगों की मौत, कई घायल

मायावती ने की जाति जनगणना की वकालत, उत्तरप्रदेश सरकार को दी यह नसीहत

जमीन कब्जामुक्त कराएं, दबंगों को सबक सिखाएं : योगी आदित्यनाथ

दक्षिण भारत में हिन्दी भाषा को लेकर चल रहे विवाद में पवन कल्याण की इंट्री, क्या बोले AP के डिप्टी CM

म्यांमार में हवाई हमले, 27 लोगों की मौत, 30 अन्य घायल

अगला लेख