सप्ताह के प्रथम दिन सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में रहा 178 अंक कमजोर, निफ्टी में भी नुकसान

इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 8 जनवरी 2024 (11:32 IST)
  • चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में
  • अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद
  • रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 83.06 प्रति डॉलर पर
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजार (Local stock markets) सोमवार को मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद एशियाई बाजारों के कमजोर संकेतों से नीचे आ गए। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 155.62 अंक चढ़कर 72,181.77 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 53.15 अंक बढ़कर 21,763.95 पर पहुंच गया।
 
हालांकि बाद में सेंसेक्स 177.54 अंक गिरकर 71,821.10 अंक पर और निफ्टी 53.25 अंक के नुकसान के साथ 21,653.85 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और टाइटन सबसे अधिक लाभ में रहीं। हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में थे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.09 प्रतिशत गिरकर 77.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,696.86 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।
 
रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 83.06 प्रति डॉलर पर : मुंबई के स्थानीय शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 83.06 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मजबूत अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से रुपए का लाभ सीमित रहा।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.09 पर खुला। बाद में यह 83.04 के स्तर को छूने के बाद 83.06 पर कारोबार कर रहा था। यह पिछले बंद से 9 पैसे की बढ़त है। शुक्रवार को रुपया 83.15 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 102.22 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.12 प्रतिशत गिरकर 77.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का निधन, देशभक्ति फिल्मों के थे सरताज

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हुआ वक्फ संशोधन बिल

LIVE : फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी : रामगोपाल यादव

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

अगला लेख