यूरोपीय बाजारों से मिले सकारात्मक रुख से बाजार संभला, सेंसेक्स 453 अंक मजबूत

Webdunia
मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (17:28 IST)
मुंबई। यूरोपीय बाजारों से मिले सकारात्मक रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को तेजी लौटी और यह 453 अंक उछलकर बंद हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी और बैंक शेयरों में मजबूत सुधार का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 452.73 अंक यानी 0.99 प्रतिशत मजबूत होकर 46,006.69 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 968 अंक का उतार-चढ़ाव आया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 137.90 अंक यानी 1.03 प्रतिशत मजबूत होकर 13,466.30 अंक पर बंद हुआ।
ALSO READ: ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को दिया ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार, इन देशों ने भी दिया है भारतीय पीएम को सर्वोच्च सम्मान
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एचसीएल टेक रही। इसमें करीब 5 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, पॉवरग्रिड, सन फार्मा, एलएंडटी और नेस्ले इंडिया में भी तेजी रही। दूसरी तरफ कोटक बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक में गिरावट का रुख रहा।
 
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति मामलों के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि उतार-चढ़ावभरे कारोबार में घरेलू बाजार में तेजी आई। मुख्य कारण आईटी शेयरों में लिवाली थी। मोदी ने कहा कि निवेशक एक बार फिर सुरक्षित कंपनियों के शेयरों में निवेश पर गौर कर रहे हैं, जो महामारी की स्थिति में मजबूत रहे हैं। इस हिसाब से आईटी, दवा, दूरसंचार और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनियों पर जोर रहा।
 
हालांकि नए कोरोनावायरस (स्ट्रेन) की खबर वैश्विक स्तर पर बाजारों के लिए अच्छी नहीं है, लेकिन भारत अन्य देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में दिख रहा है। आने वाले दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। यह स्थिति तब तक रह सकती है, जब तक कि नए कोरोनावायरस को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होती तथा टीकाकरण की प्रभावित की बात सामने नहीं आती।
 
जर्मनी की दवा कंपनी बॉयो-एन-टेक ने कहा कि उसे उम्मीद है कि उसका टीका नए वायरस के खिलाफ प्रभावी होगा। इससे यूरोपीय बाजारों में अच्छी तेजी आई। वायरस का नया किस्म हाल के सप्ताहों में मुख्य रूप से लंदन और इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्व हिस्से में दिखा है। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, सोल, हांगकांग और टोकियो नुकसान में रहे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 1.67 प्रतिशत टूटकर 50.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

India-Sri Lanka : 3 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके, आज PM मोदी से करेंगे मुलाकात

तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की हालत नाजुक, अस्पताल में चल रहा इलाज, परिवार ने मांगी फैन्स की दुआएं

MP में फिर बना Guinness World Record, 546 कलाकारों ने दी एक साथ प्रस्तुति, CM मोहन ने प्राप्त किया

LIVE: जयपुर के कोचिंग सेंटर में गैस लीक, 10 से अधिक छात्राएं बेहोश

Maharashtra : 1991 के बाद पहली बार नागपुर के राजभवन में मंत्रियों ने शपथ ली

अगला लेख