मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स लुढ़का, 36,541.63 अंक पर बंद हुआ

Webdunia
शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 (17:44 IST)
मुंबई। सकारात्मक कारोबारी धारणा के बल पर गुरुवार को नई बुलंदियों को छूने वाला बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मुनाफावसूली के दबाव में कारोबार की समाप्ति पर शुक्रवार को 6.78 अंक लुढ़ककर 36,541.63 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 5 माह के उच्चतम स्तर से लुढ़कता हुआ 4.30 अंक टूटकर 11,018.90 अंक पर रहा।
 
 
विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट की बदौलत सेंसेक्स गुरुवार को 282.48 अंक की छलांग लगाकर अब तक के उच्चतम स्तर 36,548.41 अंक पर रहा था। निफ्टी भी 74.90 अंक की बढ़त में 5 माह बाद 11,000 अंक के पार 11,023.20 अंक पर पहुंचा था।
 
विदेशी बाजारों के तेजी में रहने की खबरों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर सेंसेक्स की शुरुआत मजबूत रही। यह 86.73 अंक की तेजी में 36,635.14 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान यह 36,740.07 अंक के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर तक पहुंचा, लेकिन बाद में मुनाफावसूली हावी होने से 36,501.61 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.02 प्रतिशत की गिरावट में 36,541.63 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 15 कंपनियां हरे निशान में और शेष 15 लाल निशान में रहीं।
 
निफ्टी भी 33.70 अंक की बढ़त के साथ 11,056.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,071.35 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,999.75 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.04 प्रतिशत लुढ़ककर 11,018.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 27 कंपनियां गिरावट और शेष 23 हरे निशान में रहीं।
 
दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों पर बिकवाली का अधिक दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.77 प्रतिशत यानी 120.27 अंक की गिरावट में 15,431.47 अंक पर और स्मॉलकैप 1.36 प्रतिशत यानी 223.76 अंक की गिरावट में 16,196.33 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,768 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,825 में गिरावट और 812 में तेजी रही जबकि 131 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI पैमेंट में देरी से ग्राहक परेशान

दुनिया में मंदी लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, जानिए किसने किया यह दावा...

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

Kia EV6 Facelift : 663km की रेंज, अल्ट्राफास्ट चार्जिंग टेक्निक, कीमत 65.90 लाख रुपए, जानिए और क्या है खास

Indore में कुणाल कामरा के पोस्‍टर शौचालय में लगाए, शिव सैनिकों ने कहा मध्यप्रदेश में घुसने नहीं देंगे

अगला लेख