मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स लुढ़का, 36,541.63 अंक पर बंद हुआ

Webdunia
शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 (17:44 IST)
मुंबई। सकारात्मक कारोबारी धारणा के बल पर गुरुवार को नई बुलंदियों को छूने वाला बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मुनाफावसूली के दबाव में कारोबार की समाप्ति पर शुक्रवार को 6.78 अंक लुढ़ककर 36,541.63 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 5 माह के उच्चतम स्तर से लुढ़कता हुआ 4.30 अंक टूटकर 11,018.90 अंक पर रहा।
 
 
विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट की बदौलत सेंसेक्स गुरुवार को 282.48 अंक की छलांग लगाकर अब तक के उच्चतम स्तर 36,548.41 अंक पर रहा था। निफ्टी भी 74.90 अंक की बढ़त में 5 माह बाद 11,000 अंक के पार 11,023.20 अंक पर पहुंचा था।
 
विदेशी बाजारों के तेजी में रहने की खबरों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर सेंसेक्स की शुरुआत मजबूत रही। यह 86.73 अंक की तेजी में 36,635.14 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान यह 36,740.07 अंक के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर तक पहुंचा, लेकिन बाद में मुनाफावसूली हावी होने से 36,501.61 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.02 प्रतिशत की गिरावट में 36,541.63 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 15 कंपनियां हरे निशान में और शेष 15 लाल निशान में रहीं।
 
निफ्टी भी 33.70 अंक की बढ़त के साथ 11,056.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,071.35 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,999.75 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.04 प्रतिशत लुढ़ककर 11,018.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 27 कंपनियां गिरावट और शेष 23 हरे निशान में रहीं।
 
दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों पर बिकवाली का अधिक दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.77 प्रतिशत यानी 120.27 अंक की गिरावट में 15,431.47 अंक पर और स्मॉलकैप 1.36 प्रतिशत यानी 223.76 अंक की गिरावट में 16,196.33 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,768 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,825 में गिरावट और 812 में तेजी रही जबकि 131 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप ने 14 देशों पर फोड़ा टैरिफ बम, 2 मित्र राष्‍ट्रों पर कितने टैक्स की मार?

बागेश्वर धाम के पास बड़ा हादसा, छत गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत

मुठभेड़ में मारा गया गोपाल खेमका मर्डर केस के आरोपी, शूटर को दी थी बंदूक

इंदौर में 11 जुलाई को मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव, “नेक्स्ट होराइजन : बिल्डिंग सिटीज़ ऑफ टुमारो" थीम पर होगा आयोजन

LIVE: गोपाल खेमका हत्याकांड का आरोपी विकास मुठभेड़ में ढेर

अगला लेख