Share bazaar: बिकवाली के दबाव में Sensex 230 अंक टूटा, Nifty भी रहा नुकसान में

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार चढ़ाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (16:55 IST)
Share bazaar News: अर्थव्यवस्था से जुड़े अहम आंकड़े आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 230 अंक और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 34 अंक के नुकसान में रहा। विश्लेषकों ने कहा कि बैंक, उपयोगिता क्षेत्र और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से दोनों मानक सूचकांक (benchmark indices) गिरावट के साथ बंद हुए।ALSO READ: शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 354 अंक टूटा, क्या है निफ्टी का हाल?
 
निकासी जारी रहने से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई : वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुझान और विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा कमजोर हुई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 230.05 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 81,381.36 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 307.26 अंक गिरकर 81,304.15 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 34.20 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 24,964.25 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 24,920.05 अंक के निचले स्तर तक भी आया।ALSO READ: Stock Market : हरियाणा में BJP की जीत से शेयर बाजार में गिरावट पर लगी ब्रेक
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, पावर ग्रिड, ऐक्सिस बैंक और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट रही। दूसरी तरफ, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और टाइटन के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। विश्लेषकों ने कहा कि अर्थव्यवस्था से संबंधित कुछ प्रमुख आंकड़ों के इंतजार में निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिससे बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।ALSO READ: Share bazaar: Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, प्रमुख कंपनियों के शेयरों में आया उछाल
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की एवं हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त पर रहे जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई। यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत गिरकर 78.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 
एफआईआई गुरुवार को बिकवाल रहे: शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,926.61 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,878.33 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 144.31 अंक बढ़कर 81,611.41 अंक पर और एनएसई निफ्टी 16.50 अंक चढ़कर 24,998.45 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

प्रोफेसर अली खान को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत, ऑपरेशन सिंदूर पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

बारिश के कई दिन बाद भी बेंगलुरू में साई लेआउट जलमग्न, राहत कार्यों पर उठे सवाल

वाह रे पाकिस्‍तानी सेना, अपने ही देश के बच्‍चों पर दाग दिया ड्रोन, 4 मौतें, आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर हो रही थू थू

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 26 से ज्यादा नक्सली ढेर

अगला लेख