Share bazaar: शेयर बाजार में गिरावट जारी, Sensex 166 अंक टूटा, Nifty भी 24,000 अंक से नीचे आया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (17:06 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को उतार-चढ़ावभरे कारोबार में शुरुआती तेजी कायम नहीं रह सकी और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 166 अंक के नुकसान में रहा, वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 24,000 अंक के नीचे आ गया। बैंक और दूरसंचार शेयरों (bank and telecom stocks) में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा।
 
बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 166.33 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,593.07 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 नुकसान में जबकि 13 लाभ में रहे।

ALSO READ: Share bazaar : शेयर बाजार में हाहाकार, 2200 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स, निवेशकों को लगा 10 लाख करोड़ का फटका
 
सूचकांक बढ़त के साथ खुला और निवेशकों की लिवाली से एक समय यह 1,092.68 अंक तक चढ़कर 79,852.08 अंक तक चला गया था। हालांकि बाद में बैंक शेयरों में बिकवाली दबाव से इसमें गिरावट आई और यह 78,496.57 अंक के निचले स्तर तक आया।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63.05 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,000 अंक के नीचे 23,992.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 327 अंक चढ़कर 24,382.60 अंक तक चला गया था, लेकिन यह तेजी कायम नहीं रह पाई।

ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में 5 सत्रों की तेजी थमी, सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि एशिया के अन्य बाजारों की तरह घरेलू बाजार ने भी तेजी की कोशिश की। हालांकि इसका लाभ कायम नहीं रह सका और निफ्टी 24,000 अंक के नीचे आ गया। निवेशकों की नजर येन की विनिमय दर में तेजी पर है। इसके अलावा अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़े तथा वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ने का भी असर है।

ALSO READ: Share bazaar: 5 दिन की बढ़त के बाद Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में गिरावट
 
ये शेयर रहे लाभ व नुकसान में : सेंसेक्स के शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, ऐक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
 
एशिया और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट उल्लेखनीय रूप से लाभ में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। जापान का मानक सूचकांक निक्की मंगलवार को शुरुआत में 10.7 प्रतिशत चढ़ा। 1 दिन पहले इसमें 37 साल में सबसे बड़ी गिरावट आई थी।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 10,073.75 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.52 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स ने सोमवार को 2,222.55 अंक का गोता लगाया था जबकि निफ्टी 662.09 अंक लुढ़का था।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्‍यायिक कार्य ठप, वकीलों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

दुनिया में मंदी लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, जानिए किसने किया यह दावा...

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

Kia EV6 Facelift : 663km की रेंज, अल्ट्राफास्ट चार्जिंग टेक्निक, कीमत 65.90 लाख रुपए, जानिए और क्या है खास

अगला लेख