शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, पांच दिन बाद लुढ़का

Webdunia
मंगलवार, 22 जनवरी 2019 (17:57 IST)
मुंबई। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के साथ ही धातु, दूरसंचार तथा ऑटो समूहों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार की लगातार पांच कारोबारी दिवस की तेजी पर आज ब्रेक लग गया और सेंसेक्स 134.32 अंक लुढ़ककर 36,444.64 अंक पर आ गया। 
 
बीएसई के समूहों में धातु में सबसे ज्यादा 2.25 प्रतिशत की गिरावट रही। बुनियादी वस्तुओं के समूह का सूचकांक सवा प्रतिशत और दूरसंचार तथा ऑटो का करीब एक-एक फीसदी टूट गया। वहीं स्वास्थ्य समूह में एक फीसदी से अधिक की तेजी रही। 
 
सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता के शेयर साढ़े तीन फीसदी और टाटा स्टील तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के तीन प्रतिशत से ज्यादा लुढ़के। सनफार्मा ने सबसे ज्यादा करीब पाँच प्रतिशत का मुनाफा कमाया।
 
सेंसेक्स 70.96 अंक की तेजी में 36,649.92 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 36,650.47 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद बाजार पर बिकवाली हावी हो गई और यह लाल निशान में चला गया। 
 
दोपहर तक 36,282.93 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद सेंसेक्स की गिरावट कुछ कम जरूर हुई, लेकिन यह पूरे दिन लाल निशान में ही बना रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 134.32 अंक यानी 0.37 प्रतिशत नीचे 36,444.64 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी 12.05 अंक टूटकर 10,949.80 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान 10,864.15 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ यह सोमवार की तुलना में 39.10 अंक यानी 0.36 प्रतिशत लुढ़ककर 10,922.75 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियाँ लाल निशान में और शेष 20 हरे निशान में रहीं।
 
बीएसई में कुल 2,734 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,613 के शेयरों में बढ़त और 946 में गिरावट रही जबकि 175 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत लुढ़ककर 14,925.27 अंक पर और स्मॉलकैप 0.49 प्रतिशत टूटकर 14,331.68 अंक पर रहा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना में 830 किलो गांजा जब्त, 4 करोड़ से ज्‍यादा है कीमत, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल

Weather Update : दिल्ली में आंधी-बारिश का अनुमान, यलो और ऑरेंज अलर्ट, राजस्‍थान में भीषण गर्मी

Coronavirus की नई लहर के बीच WHO का अलर्ट, देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 1000 के पार

अगला लेख