शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, पांच दिन बाद लुढ़का

Webdunia
मंगलवार, 22 जनवरी 2019 (17:57 IST)
मुंबई। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के साथ ही धातु, दूरसंचार तथा ऑटो समूहों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार की लगातार पांच कारोबारी दिवस की तेजी पर आज ब्रेक लग गया और सेंसेक्स 134.32 अंक लुढ़ककर 36,444.64 अंक पर आ गया। 
 
बीएसई के समूहों में धातु में सबसे ज्यादा 2.25 प्रतिशत की गिरावट रही। बुनियादी वस्तुओं के समूह का सूचकांक सवा प्रतिशत और दूरसंचार तथा ऑटो का करीब एक-एक फीसदी टूट गया। वहीं स्वास्थ्य समूह में एक फीसदी से अधिक की तेजी रही। 
 
सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता के शेयर साढ़े तीन फीसदी और टाटा स्टील तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के तीन प्रतिशत से ज्यादा लुढ़के। सनफार्मा ने सबसे ज्यादा करीब पाँच प्रतिशत का मुनाफा कमाया।
 
सेंसेक्स 70.96 अंक की तेजी में 36,649.92 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 36,650.47 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद बाजार पर बिकवाली हावी हो गई और यह लाल निशान में चला गया। 
 
दोपहर तक 36,282.93 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद सेंसेक्स की गिरावट कुछ कम जरूर हुई, लेकिन यह पूरे दिन लाल निशान में ही बना रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 134.32 अंक यानी 0.37 प्रतिशत नीचे 36,444.64 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी 12.05 अंक टूटकर 10,949.80 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान 10,864.15 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ यह सोमवार की तुलना में 39.10 अंक यानी 0.36 प्रतिशत लुढ़ककर 10,922.75 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियाँ लाल निशान में और शेष 20 हरे निशान में रहीं।
 
बीएसई में कुल 2,734 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,613 के शेयरों में बढ़त और 946 में गिरावट रही जबकि 175 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत लुढ़ककर 14,925.27 अंक पर और स्मॉलकैप 0.49 प्रतिशत टूटकर 14,331.68 अंक पर रहा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

Jharkhand पंचायत विभाग करेगा AI का इस्तेमाल, पंचायतों के कामकाज में आएगी तेजी

छांगुर की लाल डायरी से उजागर होंगे कई रहस्‍य, नसरीन के कमरे से होंगे खुलासे, यूपी में आएगा नेताओं के नाम का सैलाब

स्पेन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने विदेश मंत्री गुइलोट से की अहम बैठक, जानें किन बातों पर हुई चर्चा, एमपी को क्या होगा लाभ?

निमिषा प्रिया मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या बोली सरकार?

Kiss Cam पर पकड़े गए CEO और HR Head, Coldplay के शो से मचा सोशल मीडिया पर बवाल! [VIDEO]

अगला लेख