Hanuman Chalisa

Nifty New Record : निफ्टी ने रचा इतिहास, पार की 20000 की दीवार...शेयर बाजार में धूम

Webdunia
बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (16:52 IST)
मुंबई। stock market  : विदेशी बाजारों में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर जुलाई में औद्यागिक उत्पादन बढ़ने और अगस्त में खुदरा महंगाई घटने से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार 9वें दिन भी तेजी रही और निफ्टी पहली बार 20 हजार अंक के पार पहुंच गया।
 
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 245.86 अंक की तेजी लेकर 67466.99 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 76.80 अंक मजबूत होकर पहली बार 20 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 20070 अंक पर रहा। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.19 प्रतिशत चढ़कर 32,147.31 अंक और स्मॉलकैप 0.85 प्रतिशत उछलकर 37,296.78 अंक पर पहुंच गया।
 
31 कंपनियों ने छुआ हरा निशान : इस दौरान बीएसई में कुल 3784 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2177 में लिवाली जबकि 1480 में बिकवाली हुई वहीं 127 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 31 कंपनियां हरे जबकि 19 लाल निशान पर रहीं।
 
खुदरा महंगाई अगस्त में घटकर 6.83 प्रतिशत पर आ गई। जुलाई में औद्योगिक उत्पादन बढ़कर 5.7 प्रतिशत पर पहुंच गया। इससे उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली से बीएसई में इंडस्ट्रियल्स, आईटी, ऑटो, सर्विसेज और कैपिटल गुड्स की 0.52 प्रतिशत तकी गिरावट को छोड़कर शेष 15 समूहों में तेजी रही।

इस दौरान दूरसंचार 2.62, कमोडिटीज 0.96, सीडी 0.14, ऊर्जा 1.19, एफएमसीजी 0.37, वित्तीय सेवाएं 0.62, हेल्थकेयर 0.49, यूटिलिटीज 0.47, बैंकिंग 0.89, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.24, धातु 1.04, तेल एवं गैस 1.13, पावर 0.13, रियल्टी 0.65 और टेक समूह के शेयर 0.22 प्रतिशत चढ़ गए।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.17, जर्मनी का डैक्स 0.67, जापान का निक्केई 0.21, हांगकांग का हैंगसेंग 0.09 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.45 प्रतिशत गिर गया। 
 
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 32 अंक फिसलकर 67,188.64 अंक पर खुला और बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 67,053.36 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद हुई लिवाली की बदौलत यह लगातार चढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 67,565.41 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 67,221.13 अंक के मुकाबले 0.37 प्रतिशत चढ़कर 67,466.99 अंक पर रहा।
 
निफ्टी चार अंक उतरकर 19,989.50 अंक पर सपाट खुला और सत्र के दौरान 19,944.10 अंक के निचले जबकि 20,096.90 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले दिवस के 19,993.20 अंक की तुलना में 0.38 प्रतिशत की तेजी लेकर 20,070.00 अंक पर पहुंच गया।
 
इन कंपनियों में रहा मुनाफा : इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में भारती एयरटेल 2.72, टाइटन 2.42, इंडसइंड बैंक 1.82, एक्सिस बैंक 1.56, एसबीआई 1.39, एनटीपीसी 0.98, पावरग्रिड 0.94, टाटा मोटर्स 0.83, रिलायंस 0.61, टाटा स्टील 0.50, एचडीएफसी बैंक 0.43, अल्ट्रासिमको 0.36, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.27, विप्रो 0.20 और सन फार्मा 0.10 प्रतिशत शामिल रही।
 
वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.34, एलटी 1.18, नेस्ले इंडिया 0.76, जेएसडब्ल्यूएस स्टील 0.61, टेक महिंद्रा 0.42, टीसीएस 0.42, मारुति 0.38, एचसीएल टेक 0.32, इंफोसिस 0.26 और आईसीआईसीआई बैंक ने 0.12 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली के लोग किस मौसम का मजा लें, PM मोदी के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च, AI फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ मचा देगा धमाल

kharge vs nadda : जगदीप धनखड़ के जिक्र पर राज्यसभा में बवाल, नड्डा ने खरगे को दे डाली डॉक्टर के पास जाने की सलाह

MSP और कर्जमाफी को लेकर 5 जिलों के हजारों किसानों का हाईवे जाम, आटा-दाल साथ लाए, रूट डायवर्ट, आमजन परेशान

संसद परिसर में कुत्ते पर कलह, रेणुका चौधरी ने कहा- छोटा सा तो है, काटने वाले तो...

सभी देखें

नवीनतम

संचार साथी ऐप को डिलीट करने का होगा ऑप्शन, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सफाई, न जासूसी और न होगी कॉल मॉनिटरिंग

इंदौर में 27 साल के युवक को हार्ट अटैक, पंचर एक्‍टिवा धकेलते समय आई मौत, कैमरे में कैद हुआ हादसा

LIVE: SIR पर दूसरे दिन भी संसद में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Weather Update : कमजोर हुआ दितवाह, 3 राज्यों में तेज बारिश, यहां पड़ रही है कड़ाके की ठंड

आसमान पर चांदी, सोना भी रिकॉर्ड स्तर के करीब

अगला लेख