वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख से शेयर बाजारों में आई तेजी, बाद में हुए अस्थिर

Webdunia
शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (11:03 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख और विदेशी निवेशकों की लिवाली जारी रहने के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी आई। इससे पहले 2 दिन तक शेयर बाजारों में गिरावट हुई थी। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 153 अंक चढ़कर 60,989.41 पर आ गया।
 
व्यापक एनएसई निफ्टी 55.3 अंक की बढ़त के साथ 18,108 पर था। हालांकि बाद में दोनों सूचकांकों में अस्थिरता आ गई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 27.58 अंक की गिरावट के साथ 60,808.83 अंक पर था और एनएसई निफ्टी 7.35 अंक गिरकर 18,045.35 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, ऐक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट में मजबूती थी। दूसरी ओर इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, डॉ. रेड्डीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में सियोल और टोकियो के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग में तेजी थी। अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। पिछले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 69.68 अंक या 0.11 प्रतिशत घटकर 60,836.41 पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.15 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,052.70 अंक पर आ गया।
 
अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.81 फीसदी बढ़कर 95.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 677.62 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

Sunday Read: राहुल गांधी बनाम चुनाव आयोग : लोकतंत्र पर सवाल, और 'एटम बम' की चेतावनी

बगैर हेलमेट नहीं दिया पेट्रोल, तीली जलाकर पेट्रोल पंप पर फेंकी, वायरल हुआ वीडियो

प्याज की कीमतों से गिरावट से किसान परेशान, CM फडणवीस से की यह मांग

LIVE: कुलगाम में तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, अब तक 3 आतंकी ढेर

Weather Update : हिमाचल के ऊना में बाढ़, दिल्ली में रातभर बरसा पानी, आज राजस्थान में कैसा है मौसम?

अगला लेख