सेंसेक्स 61,873 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर, निफ्टी भी 18,400 अंक के पार

Webdunia
मंगलवार, 15 नवंबर 2022 (18:31 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बैंकिंग और ऊर्जा शेयरों में अंतिम घंटे में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार बीएसई का सेंसेक्स 248 अंक की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 61,873 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 74.25 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,403.40 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबारियों के अनुसार रुपए में मजबूती, घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों में सुधार और विदेशी निवेशकों की लगातार लिवाली से भी निवेशकों की धारणा को समर्थन मिला। उतार-चढावभरे कारोबार में सेंसेक्स 248.84 अंक यानी 0.40 प्रतिशत चढ़कर 61,872.99 अंक पर बंद हुआ। इसी के साथ सेंसेक्स 11 नवंबर के अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर 61,795.04 अंक को पार कर गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 61,955.96 अंक तक चढ़ गया था।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 74.25 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,403.40 अंक पर बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सकरात्मक रुख ने घरेलू शेयर में शुरुआती कारोबार के दौरान आई गिरावट को बढ़त में बदल दिया। बैंकिंग शेयरों में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला।
 
उन्होंने कहा कि खाद्य और जिंस उत्पादों की कीमतों में गिरावट ने घरेलू मुद्रास्फीति को 7 प्रतिशत से नीचे रखने में मदद की है। हालांकि खुदरा मुद्रास्फीति आरबीआई के 6 प्रतिशत के संतोषजनक स्तर से अब भी ऊपर बनी हुई है। इसके अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही से ही नरम होने की संभावना है।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में पॉवर ग्रिड के शेयर में सबसे अधिक 2.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, डॉ. रेड्डीज, टाइटन, एमएंडएम और एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
 
व्यापक बाजार में बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.08 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ। कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि घरेलू मुद्रास्फीति में नरमी के संकेत के साथ व्यापारियों को उम्मीद है कि मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक में आरबीआई ब्याज दरों में वृद्धि पर नरम रुख अपना सकता है।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को गिरावट में बंद हुआ था।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.62 प्रतिशत घटकर 91.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली का सिलसिला जारी है। उन्होंने सोमवार को 1,089.41 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

By election results 2024: यूपी उपचुनाव में भाजपा को भारी बढ़त, बंगाल में TMC का जलवा

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: झारखंड में भाजपा और झामुमो के बीच कांटे की टक्कर

वायनाड लोकसभा उपचुनाव : शुरुआती मतगणना में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी 35000 मतों से आगे

अगला लेख