शेयर बाजार ने रचा नया इतिहास, Sensex हुआ 60 हजार अंक के पार

Webdunia
शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (17:12 IST)
मुंबई। कर्ज के बोझ से दबी चीन की रियल्टी क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी एवरग्रैनेड पर जल्द ही नियामक की कार्रवाई होने की अटकलों से विदेशी बाजारों में आई गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर एशियन पेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, मारुति और इंफोसिस में मजबूत लिवाली के दम पर आज 60 हजार अंक को पार कर शेयर बाजार ने नया इतिहास रच दिया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सर्वकालिक 60,333 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद बिकवाली के बावजूद 163.11 अंक चढ़कर अब तक के रिकॉर्ड 60,048.47 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 30.25 अंक की मामूली बढ़त लेकर 17853.20 अंक पर रहा।

ALSO READ: बड़ी खबर, शेयर बाजार ने रचा इतिहास, 31 साल में 60 हजार पार हुआ सेंसेक्स
 
दिगग्ज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में हुई अधिक बिकवाली ने शेयर बाजार की रफ्तार को धीमा कर दिया। इस दौरान बीएसई की मिडकैप 294.86 अंक लुढ़ककर 25,194.84 अंक पर और स्मॉलकैप 85.58 अंक उतरकर 28,023.34 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3422 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1329 तेजी में और 1940 गिरावट पर रहे जबकि 153 के भाव स्थिर रहे। इसी तरह एनएसई में 20 कंपनियां बढ़त पर रहे जबकि 30 के भाव गिर गए।

ALSO READ: केंद्र जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में नहीं, सरकार ने दिया स्पष्टीकरण
 
बीएसई के 7 समूह में तेजी रही जबकि शेष 12 के भाव उतर गए। इस दौरान दूरसंचार समूह मे सबसे अधिक 2.77 प्रतिशत की तेजी रही। साथ ही रियल्टी 1.69, टेक 1.08, आईटी 0.85, सीडीजीएस 0.44, ऑटो 0.39 और वित्त समूह के शेयर 0.11 प्रतिशत चढ़े, वहीं धातु 2.31, हेल्थकेयर 1.40, बेसिक मैटेरियल 1.10, एफएमसीजी 1.06, यूटिलिटीज 1.01 और पॉवर 1.01 प्रतिशत गिरे। इनके अलावा अन्य समूह के शेयर भी 0.79 प्रतिशत तक कमजोर रहे।
 
चीन की दूसरी सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कर्ज से लदी रियल एस्टेट कंपनी एवरग्रैनेड पर जल्द ही रेगुलेटरी कार्रवाई का आशंका है। आने वाले दिनों में यह किसी भी समय दिवालिया हो सकती है। इससे हताश निवेशकों की बिकवाली से विदेशी बाजार में गिरावट रही। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.38 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.88, हांगकांग का हैंगसैंग 1.30 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.80 प्रतिशत लुढ़के। हालांकि जापान का निक्केई 2.06 प्रतिशत की तेजी में रहा।

ALSO READ: पीएम मोदी ने कमला हैरिस को दिया यह स्पेशल गिफ्ट, राष्‍ट्रपति बाइडन को क्या देंगे तोहफा...
 
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 273.4 अंक की तेजी लेकर 60 हजार अंक के पार 60,158.76 अंक पर खुला और जबरदस्त लिवाली के दम पर 60,333 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि दोपहर बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह 59,946.55 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 59,885.36 अंक के मुकाबले 0.27 बढ़कर 60,048.47 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 74.5 अंक बढ़कर 17,897.45 अंक पर खुला। सत्र के दौरान 17,947.65 अंक के उच्चतम और 17,819.40 अंक के न्यूनतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,822.95 अंक की तुलना में 0.17 प्रतिशत मजबूत होकर 17,853.20 अंक पर रहा।
 
बीएसई में 13 कपनियों में तेजी और 17 में गिरावट रही। इस दौरान मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में एशियन पेंट 3.72 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.74, एचसीएल टेक 2.24, एचडीएफसी बैंक 1.98, भारती एयरटेल 1.79, मारुति 1.59 और इंफोसिस 1.25 प्रतिशत शामिल रहीं। इनके अलावा शेष अन्य कंपनियों के शेयर भी 0.74 प्रतिशत तक चढ़े, वहीं, गिरावट पर रहने वाली कंपनियों में टाटा स्टील 3.60, एसबीआई 2.00, एक्सिस बैंक 1.74, आईटीसी 1.67, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.44, एनटीपीसी 1.39, ओएनजीसी 1.31, बजाज फाइनेंस 1.30, अल्ट्रा सिमको 1.19 और पॉवर ग्रिड 1.12 प्रतिशत शामिल रहीं। इनके अलावा अन्य कंपनियों के शेयर भी 0.57 प्रतिशत तक गिरे।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली छावनी में महिला पर चाकू से सरेआम हमला, पीड़िता और हमलावर अस्पताल में भर्ती

SP नेता के 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी, 700 करोड़ के बैंक लोन घोटाले का मामला

कुणाल कामरा ने खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा, FIR को रद्द करने की मांग की

Petrol Diesel Prices : अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑइल के दाम निचले स्तर पर, जानें पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव

संभल में उपद्रवियों ने जो ईंट पुलिसकर्मियों पर फेंकी, उनसे बना डाली चौकी, लिख दिया कृष्ण का उपदेश

अगला लेख