वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 107 अंक गिरा, निफ्टी भी रहा कमजोर

Webdunia
शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 (11:23 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों के बीच शुक्रवार को घरेलू बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 107.59 अंक गिरकर 60,750.84 अंक पर आ गया। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 29 अंक की गिरावट के साथ 18,078.85 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
हालांकि सेंसेक्स की शुरुआत सकारात्मक भाव पर हुई थी लेकिन जल्द ही इसने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 29 अंक की गिरावट के साथ 18,078.85 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एचयूएल, नेस्ले, एशियन पेंट्स, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और बजाज फाइनेंस में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। एचयूएल के शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 3 प्रतिशत तक गिर गए।
 
दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, पॉवरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स और एसबीआई के शेयर शुरुआती लाभ की स्थिति में नजर आए। एशिया के अन्य बाजारों में सोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। हालांकि अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।
 
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.55 प्रतिशत बढ़त के साथ 86.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पूंजी बाजार में लिवाली की है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने गुरुवार को 399.98 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की है।
 
रुपया 21 पैसे चढ़कर 81.15 प्रति डॉलर पर : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 21 पैसे की बढ़त के साथ 81.15 के भाव पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि एनडीएफ बाजार में तेजी से डॉलर के मुकाबले रुपए को मजबूती मिली है।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.24 के भाव पर पहुंचा। जल्द ही इसने अपनी बढ़त को मजबूत किया और 81.15 के भाव पर पहुंच गया। इस तरह पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपए में 21 पैसे की मजबूती दर्ज की गई। गुरुवार को रुपया 81.36 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।
 
इस बीच दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत चढ़कर 102.15 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.65 प्रतिशत बढ़त के साथ 86.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पूंजी बाजार में लिवाली की है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने गुरुवार को 399.98 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

India-Sri Lanka : 3 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके, आज PM मोदी से करेंगे मुलाकात

तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की हालत नाजुक, अस्पताल में चल रहा इलाज, परिवार ने मांगी फैन्स की दुआएं

MP में फिर बना Guinness World Record, 546 कलाकारों ने दी एक साथ प्रस्तुति, CM मोहन ने प्राप्त किया

LIVE: जयपुर के कोचिंग सेंटर में गैस लीक, 10 से अधिक छात्राएं बेहोश

Maharashtra : 1991 के बाद पहली बार नागपुर के राजभवन में मंत्रियों ने शपथ ली

अगला लेख