कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स में रही 341 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 97.8 अंक फिसला

Webdunia
गुरुवार, 23 मार्च 2023 (11:19 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के चलते शेयर बाजारों में 2 दिन से जारी तेजी थम गई और गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी कंपनियों के शेयरों के टूटने से दबाव और बढ़ गया।
 
इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर शुरुआत के बाद शुरुआती कारोबार में 341 अंक टूटकर 57,873.59 अंक पर आ गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97.8 अंक के नुकसान के साथ 17,054.10 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, पॉवर ग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में थे। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो तथा भारती एयरटेल लाभ में कारोबार कर रहे थे। एशियाई बाजारों में सियोल, जापान और शंघाई के बाजार नुकसान में थे जबकि हांगकांग के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को तेज गिरावट के साथ बंद हुए।
 
पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 139.91 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,214.59 अंक पर बंद हुआ था, वहीं 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.40 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,151.90 अंक पर बंद हुआ था।
 
इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.99 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 61.72 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

west bengal : मालदा में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत

अपना बैंक अकाउंट करवा रहे हैं बंद? पहले जान लें ये 5 बातें

गर्मी के मौसम में अब नहीं मुरझाएंगे पौधे, जाने लें ये 5 टिप्स

दिल्ली में मौसम का सबसे गर्म दिन, इन स्थानों पर लू का अलर्ट

उस पानी से आप हाथ नहीं धोएंगे, जिसे इस गांव के लोग पीते हैं!

अगला लेख