शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,900 अंक से नीचे

Webdunia
सोमवार, 15 मार्च 2021 (10:55 IST)
मुंबई। विदेशी मुद्रा निकासी बढ़ने से वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सोमवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 600 से अधिक अंक लुढ़क गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 14,900 अंक से नीचे चला गया। बीएसई का 30-कंपनी शेयरों पर आधारित सूचकांक कारोबार के शुरुआती दौर में 630.51 अंक यानी 1.24 प्रतिशत लुढ़ककर 50,161.57 अंक पर और एनएसई का निफ्टी सूचकांक 184.15 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 14,846.80 अंक रह गया।
 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में स्टेट बैंक में सबसे ज्यादा नुकसान रहा। इसका शेयर करीब 2 प्रतिशत नीचे चल रहा था, वहीं महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, डॉ. रेड्डीज लैब, बजाज ऑटो, ऐक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही। इसके विपरीत टेक महिन्द्रा और पॉवर ग्रिड में लाभ दर्ज किया गया।
 
इससे पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 487.43 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 50,792.08 अंक और निफ्टी सूचकांक 143.85 अंक यानी 0.95 प्रतिशत घटकर 15,030.95 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजारों के आंकड़ों के मुताबिक सप्ताहांत विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 942.60 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। रिलायंस सिक्युरिटीज के रणनीति प्रमुख बिनोद मोदी के मुताबिक खुदरा सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के फरवरी के आंकड़े ऊंचे आने और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में जनवरी के दौरान गिरावट से निवेशकों की धारणा को झटका लगा।
ALSO READ: शेयर बाजारों में 3 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 487 अंक टूटा
इसके साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ने और अमेरिका में ट्रेजरी बिलों पर ब्याज बढ़ने का भी बाजार पर असर दिख रहा है। आने वाले दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और सोल गिरावट में रहे जबकि हांगकांग और टोकियो के बाजारों में लाभ का रुख दर्ज किया गया। इस बीच कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट का भाव 0.74 प्रतिशत बढ़कर 69.73 डॉलर प्रति बैरल पर बोला जा रहा था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

LIVE: PM मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा, कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की जीत को उद्धव ठाकरे ने बताया सुनामी

अगला लेख