रूस और यूक्रेन में सुलह की आशा से सेंसेक्स 1,040 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17,000 अंक के करीब

Webdunia
बुधवार, 16 मार्च 2022 (16:40 IST)
मुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को जोरदार तेजी आई और बीएसई सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक चढ़कर 56,000 के स्तर के फिर पार निकल गया। रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत का सार्थक परिणाम आने की उम्मीद के बीच आईटी, बैंक और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार लाभ में रहा। कारोबारियों के अनुसार मजबूत वैश्विक रुख से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला।
 
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,039.80 अंक यानी 1.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,816.65 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 312.35 अंक यानी 1.87 प्रतिशत मजबूत होकर 16,975.35 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर रहा। इसके अलावा ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस भी में तेजी रही। दूसरी तरफ सन फार्मा और पॉवर ग्रिड नुकसान में रहे।
 
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा। इस बीच यूक्रेन ने कहा है कि रूस के साथ बातचीत में समझौते को लेकर गुंजाइश है। हालांकि रूसी सैनिकों ने कीव शहर पर हमले तेज कर दिए हैं।
 
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि रूस की मांगें 'अपेक्षाकृत अधिक वास्तविक' हो रही हैं। बुधवार को दोनों देशों के बीच फिर बातचीत होने की संभावना है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में मानक कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 2.94 प्रतिशत बढ़कर 102.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं। उन्होंने मंगलवार को 1,249.74 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

Share bazaar: ट्रंप टैरिफ पर राहत से झूमा मुंबई शेयर बाजार, Sensex 1431 और Nifty 460 अंक उछला

तहव्वुर राणा ने डेविड हेडली को दिलाया था भारत का वीजा, पुलिस अधिकारी का खुलासा

LIVE: पीएम मोदी का 50वां वाराणसी दौरा, देंगे 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात

इंदौर में भीषण गर्मी, तीसरे दिन भी तापमान 41 डिग्री पार, लू से 4 मोरों की मौत

हवा में टूटकर नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, 6 की मौत

अगला लेख