शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 14,650 से ऊपर

Webdunia
गुरुवार, 6 मई 2021 (10:57 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में 150 अंक से अधिक चढ़कर 48,850 अंक से ऊपर निकल गया। सूचकांक में बड़ा वजन रखने वाले एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त से सूचकांक चढ़ा है।

ALSO READ: मराठवाड़ा में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 6658 नए मामले, 141 लोगों की मौत
 
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती दौर में 174.54 अंक यानी 0.36 प्रतिशत बढ़कर 48,852.09 अंक पर पहुंच गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इस दौरान 69.05 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 14,686.90 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बजाज ऑटो सबसे ज्यादा लाभ में रहा। इसका शेयर 2 प्रतिशत से भी अधिक चढ़ गया। इसके बाद बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एचडीएफसी, टाइटन, मारुति और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में भी लाभ दर्ज किया गया। इसके विपरीत एचसीएल टेक, सन फार्मा, भारती एयरटेल और पॉवर ग्रिड के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
 
इससे पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 424.04 अंक यानी 0.88 प्रतिशत बढ़कर 48,677.55 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.35 अंक यानी 0.84 प्रतिशत बढ़कर 14,617.85 अंक पर पहुंच गया।विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं। बुधवार को उन्होंने 1,110.50 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की, वहीं इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 240.61 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, टोकियो और सोल में सकारात्मक रुख रहा, वहीं शंघाई में गिरावट का रुख देखा गया। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का दाम 0.10 प्रतिशत बढ़कर 69.03 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: सांसद के रूप में शपथ लेंगी प्रियंका गांधी, लोकसभा में आज भी हंगामे के आसार

Weather Updates: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी, तमिलनाडु पर चक्रवात का खतरा, जानिए कहां कैसा है मौसम?

ट्रंप के टैरिफ का क्या और कितना होगा असर

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में निशाने पर इस्कॉन, जबरन बंद कराया मंदिर

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

अगला लेख