शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 170 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 18,250 अंक पर आया

Webdunia
बुधवार, 9 नवंबर 2022 (10:50 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच इंफोसिस, एचसीएल टेक और एलएंडटी जैसे बड़े शेयरों में लिवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 170 अंक से अधिक चढ़ गया। कारोबारियों ने कहा कि रुपए में मजबूती तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार की तेजी को बल मिला। निफ्टी में भी बढ़त रही।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 173.62 अंक या 0.28 प्रतिशत के लाभ से 61,358.77 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 56.70 अंक या 0.31 फीसदी के लाभ से 18,259.50 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स में डॉ. रेड्डीज का शेयर शुरुआती कारोबार में 1.53 प्रतिशत चढ़ गया। नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और आईटीसी के शेयर भी लाभ में थे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एचयूएल तथा पॉवर ग्रिड के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
 
पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 234.79 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,185.15 अंक पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 85.65 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,202.80 अंक पर बंद हुआ था। मंगलवार को गुरुनानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद थे।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 1,948.51 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे, वहीं अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 95.23 प्रति बैरल पर था। अन्य एशियाई बाजारों में टोकियो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे जबकि सियोल के बाजारों में तेजी थी। अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान को बड़ा झटका, PTI के सांसदों समेत 166 नेताओं को कोर्ट ने सुनाई सजा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत निर्वाचन आयोग ने क्या कहा

'रमी गेम' विवाद के बाद फडणवीस सरकार का बड़ा एक्‍शन, मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीना कृषि विभाग

Malegaon blast case : मोहन भागवत को लेकर मालेगांव ब्लास्ट केस के तत्कालीन ATS अधिकारी महबूब मुजावर का बड़ा खुलासा

2020 से अब तक कितने विदेशियों को जारी किए ई-वीजा, सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

अगला लेख