आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 800 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी में रही बढ़त

Webdunia
शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (11:03 IST)
मुंबई। अमेरिका में मुद्रास्फीति के सकारात्मक आंकड़ों के बाद वैश्विक बाजारों में आई तेजी और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 809 अंक से अधिक चढ़ गया। कारोबारियों ने कहा कि रुपए में मजबूती तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार की तेजी को बल मिला। इसी प्रकार निफ्टी भी 18267 अंक पर आ गया है।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 809.64 अंक या 1.34 प्रतिशत के लाभ से 61,423.34 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 239.70 अंक या 1.33 फीसदी के लाभ से 18,267.90 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। इनमें सर्वाधिक लाभ में विप्रो रही जिसका शेयर शुरुआती कारोबार में 3.61 प्रतिशत चढ़ गया। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और टीसीएस के शेयर भी लाभ में थे।
 
पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 419.85 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,613.70 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 128.80 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,028.20 अंक पर बंद हुआ था।
 
वित्तीय बाजारों में तेजी अमेरिका के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों के आने से आई है। अक्टूबर में सीपीआई 7.4 फीसदी रहा, जो सितंबर में 8.2 फीसदी था। अन्य एशियाई बाजारों में टोकियो, शंघाई, सियोल और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी।
 
अमेरिकी बाजार भी गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 36.06 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे, वहीं अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 94.01 प्रति बैरल पर था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सिंधु तक, संसद में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

डिम्पल ने साधा केंद्र पर निशाना, पूछा कि किसी मंत्री ने संघर्षविराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली?

Sushant Singh : सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी, क्लोजर‍ रिपोर्ट पर मांगा जवाब

कांग्रेस पर जमकर भड़के सीएम डॉ. मोहन यादव, कहा- विपक्ष का चरित्र गिरगिट जैसा

राम मंदिर में रामलला व उनके दरबार की सुरक्षा त्रिस्तरीय एवं सम्पूर्ण परिसर कड़ी सुरक्षा में

अगला लेख