निवेशकों की जोरदार लिवाली से सेंसेक्स में 500 से अधिक अंकों का उछाल, निफ्टी भी 15,100 अंक से ऊपर

Webdunia
गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (11:28 IST)
मुंबई। विदेशी संस्थागत निवेशकों की जोरदार लिवाली से गुरुवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 500 अंक से अधिक उछल गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी कंपनियों में खरीदारी का जोर रहा। कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख का भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला।
ALSO READ: सेंसेक्स और निफ्टी में रही मामूली बढ़त, ONGC का शेयर 6 प्रतिशत चढ़ा
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 528.28 अंक यानी 1.04 प्रतिशत उछलकर 51,309.97 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 161.45 अंक यानी 1.08 प्रतिशत बढ़कर 15,143.45 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ऐक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा करीब 3 प्रतिशत की बढ़त रही। उसके बाद इंडसइंड बैंक, ऐक्सिस बैंक, ओएनजीसी, कोटक बैंक, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयरों में भी बढ़त रही। इसके विपरीत नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और टेक महिन्द्रा के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
ALSO READ: मोदी के नाम पर दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, किसी भी क्रिकेटर के नाम पर क्यों नहीं है स्टेडियम...
पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 1,030.28 अंक यानी 2.07 प्रतिशत के उछाल के साथ 50,781.69 अंक और निफ्टी 274.20 अंक यानी 1.86 प्रतिशत बढ़कर 14,982 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को बाजार में 28,739.17 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, दक्षिण कोरिया का सोल और जापान का टोकियो बाजार अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड तेल का भाव 0.17 प्रतिशत बढ़कर 66.29 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख