फिर टॉप पर पहुंचा शेयर बाजार, 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, सावधान रहें निवेशक

Webdunia
रविवार, 23 जुलाई 2023 (13:01 IST)
Share market review : 17 से 21 जून तक चले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में बहार दिखाई दी। सेंसेक्स और निफ्टी ने इस हफ्ते भी नई ऊंचाई को छुंआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.36 अंक या 0.94 प्रतिशत के लाभ में रहा। 20 जुलाई यानी गुरुवार को सेंसेक्स 67,619.17 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। हालांकि हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दिखाई दी।
 
आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार की चाल ब्याज दर पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के निर्णय तथा भारतीय कंपनियों के जून तिमाही के नतीजों से तय होगी। 
 
टॉप 10 में से 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 5 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 4,23,014.4 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी बैंक को हुआ। एचडीएफसी बैंक ने अपनी आवास वित्त मूल कंपनी एचडीएफसी का खुद में विलय पूरा किया है। एचडीएफसी बैंक बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गया। उसने इस मामले में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को पीछे छोड़ा है। SBI, ICICI बैंक, ITC और बजाज फाइनेंस का बाजारापूंजीकरण बढ़ा।
 
इन कंपनियों को नुकसान : रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,37,138.56 करोड़ रुपए घटकर 17,15,895.17 करोड़ रुपए पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी वित्तीय सेवा इकाई रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लि. (RSIL) को अलग करने की घोषणा की है। इस इकाई को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (JFSL) का नाम दिया गया है।
 
समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 52,104.89 करोड़ रुपए घटकर 12,32,953.95 करोड़ रुपए रह गया। इन्फोसिस का मूल्यांकन भी 39,406.08 करोड़ रुपए घटकर 5,52,141.59 करोड़ रुपए पर आ गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में भी कमी आई।

योगेश बागौरा ने कहा कि यह हफ्ते निफ्टी के लिए प्राइम टाइम रहा। इस हफ्ते निफ्‍टी 19985 तक पहुंच गई। रिलायंस के डिमर्जर और एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर की वजह से ऐसा हुआ। बैंकों में पर्याप्त ने भी बाजार को मजबूती दी। रिलायंस के शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग और इंफोसिस के रिजल्ट खराब आने से हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट आई। आने वाले समय में बैंकिंग सेक्टर में मजबूती दिखाई दे रहे हैं। रिलायंस के नतीजों पर भी सबकी की नजरें रहेगी।
 
शेयर बाजार विशेषज्ञ सुमित सोलंकी अगले हफ्ते निफ्टी और बैंक निफ्टी में गिरावट की संभावना है। उन्होंने शेयर बाजार निवेशकों को होल्ड करने की सलाह दी। बाजार के ऊपर आने की संभावना नहीं है। पिछले हफ्ते आईटी, एफएमसीजी में उछाल दिखाई दिया। बैंकिंग सेक्टर में उछाल रहा।
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर

Petrol Diesel Prices: आज क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल के, जानिए ताजा कीमतें

टैरिफ-ट्रेड डील के प्रेशर में क्या PM नरेंद्र मोदी ने संसद में नहीं लिया डोनाल्ड ट्रंप का नाम?

खराब मौसम के चलते 2 दिनों के लिए अमरनाथ यात्रा स्‍थगित, राजौरी व पुंछ में स्‍कूल कॉलेज बंद

पीएम मोदी से क्यों निराश हैं पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या?

अगला लेख