साल के पहले दिन लुढ़का शेयर बाजार

Webdunia
सोमवार, 1 जनवरी 2018 (16:26 IST)
मुंबई। रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर वर्ष 2017 को अलविदा कहने वाले शेयर बाजार के लिए नए साल की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.72 प्रतिशत यानी 244.08 अंक लुढ़ककर करीब डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 33,812.75 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.90 प्रतिशत यानी 95.15 अंक टूटकर 10,435.55 अंक पर आ गया जो इसका दो सप्ताह का निचला स्तर है।
 
ऑटो और बैंकिंग समूहों ने शेयर बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया। इसके बावजूद लगभग पूरे दिन भर शेयर बाजार गत कारोबारी दिवस के आसपास कभी लाल तो कभी हरे निशान में बना रहा। लेकिन आखिरी कारोबारी घंटे में दिग्गज और बड़ी कंपनियों में हुई मुनाफावसूली से यह गिरावट में बंद हुआ।
 
सेंसेक्स 3.16 अंक की बढ़त में 34,059.99 अंक पर खुला। आरंभिक कारोबार में ही यह 34,101.13 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद इसमें मामूली उतार-चढ़ाव से गुजरता रहा। लेकिन, अंतिम घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने अचानक गोता लगाया और 33,766.15 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। अंतत: थोड़ी भारपाई करते हुए यह गत दिवस के मुकाबले 244.08 अंक नीचे 33,812.75 अंक पर बंद हुआ जो 21 दिसंबर के बाद का इसका निचला स्तर है।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर और एचडीएफसी में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गयी। विप्रो और कोल इंडिया ने सूचकांक को सँभालने की कोशिश की।
 
निफ्टी एक अंक की बढ़त में 10,531.70 अंक पर खुला। इसमें सेंसेक्स से ज्यादा गिरावट रही। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 10,537.85 अंक और निचला स्तर 10,423.10 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 95.15 अंक लुढ़ककर 10,435.55 अंक पर बंद हुआ। यह 18 दिसंबर के बाद का इसका निचला स्तर है। निफ्टी की 50 में से 40 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष 10 के हरे निशान में बंद हुए।
 
दिग्गज और बड़ी कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास बना रहा। बीएसई का मिडकैप 0.08 प्रतिशत की बढ़त में 17,835.83 अंक पर और स्मॉलकैप 0.26 प्रतिशत बढ़कर 19,279.96 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 3050 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1633 के शेयर तेजी के साथ और 1233 के गिरावट में बंद हुए जबकि 184 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

Share bazaar: अमेरिका भारत व्यापार समझौते की चिंताओं के बीच बाजार में रहा उतार चढ़ाव का रुख, Sensex 171 और Nifty 54 अंक गिरा

कभी भी हो सकता है थर्ड वर्ल्ड वॉर, नितिन गडकरी के बयान के बाद हड़कंप

शाहजहां शेख ही निकला संदेशखाली हिंसा का मास्टरमाइंड, CBI ने दर्ज किया केस

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम? जानें ताजा कीमतें

ब्रिक्स देशों को डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों दे डाली धमकी, क्या है 10% टैरिफ कनेक्शन

अगला लेख