Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BJP की जीत से झूमा शेयर बाजार भी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1100 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 16,750 पर

हमें फॉलो करें BJP की जीत से झूमा शेयर बाजार भी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1100 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 16,750 पर
, गुरुवार, 10 मार्च 2022 (12:11 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में समग्र तेजी के रुख के अनुरूप गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स ने लगातार तीसरे दिन सकारात्मक शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 1100 अंक या 2.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,744 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 411.95 अंक या 2.52 प्रतिशत चढ़कर 16,757.30 पर आ गया।
 
आज सुबह सेंसेक्स 1,595 पॉइंट्स ऊपर 56,242 पर खुला था। यही इसका ऊपरी और 55,564 का निचला स्तर था। इसके 30 शेयर्स में से बढ़ने वाले प्रमुख एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक हैं। यह तीनों 4-4% से ज्यादा तेजी में हैं। एशियन पेंट्स बुधवार को 6% बढ़कर बंद हुआ था। गिरने वाले में केवल टेक महिंद्रा है।
 
इनके अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, मारुति और एचडीएफसी के शेयर्स में 3-3% की तेजी है। जबकि अल्ट्राटेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, कोटक बैंक 2 से 3% तक की बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। एयरटेल, एनटीपीसी, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, सनफार्मा के स्टॉक में 1 से 2% की तेजी है।
 
इसी तरह से नेस्ले, डॉ. रेड्‌डी, टीसीए, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और आईटीसी के साथ एचसीएल टेक भी बढ़त में हैं। लिस्टेड कंपनियों में से 2,283 के शेयर्स बढ़त में और 208 गिरावट में हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 252.93 लाख करोड़ रुपए है, जो कल 248.53 लाख करोड़ रुपए था।
 
283 शेयर्स अपर और 45 लोअर सर्किट में हैं। इसका मतलब एक दिन में इनकी कीमतों में एक तय सीमा से ज्यादा का उतार-चढ़ाव नहीं हो सकता है। 41 शेयर्स एक साल के ऊपरी और 3 निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 300 अंकों की तेजी के साथ 16,670 पर कारोबार कर रहा है। यह 16,757 पर खुला था और 16,593 का निचला तथा 16,757 का ऊपरी स्तर बनाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रुझानों में 4 राज्यों में भाजपा को बहुमत, पंजाब में AAP, कांग्रेस मुकाबले में कहीं नहीं : Live Commentary