Festival Posters

Share bazaar News: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से शेयर बाजार में गिरावट जारी

Webdunia
शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (11:26 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों (global markets) के कमजोर रुख और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच शुक्रवार को भी घरेलू बाजारों में गिरावट जारी रही। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 320.63 अंक गिरकर 65,308.61 पर आ गया। निफ्टी 106 अंक फिसलकर 19,518.70 पर पहुंचा।
 
एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी, पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट आई। नेस्ले, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
 
अमेरिकी बाजार भी गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,093.47 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरा : कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी कोषों की निरंतर निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 83.18 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि शेयर बाजार में गिरावट और मजबूत डॉलर का असर भी भारतीय मुद्रा पर पड़ा।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.17 प्रति डॉलर के भाव पर खुला और फिर 83.20 पर पहुंच गया। इसके बाद 83.18 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर से 5 पैसे की गिरावट है। गुरुवार को रुपया 83.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
 
इस बीच दुनिया की 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.28 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,093.47 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दुनिया के देशों में परमाणु हथियारों की होड़, ट्रंप ने कहा- फिर शुरू करेंगे परीक्षण, क्या पाकिस्तान बना रहा है टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन्स

e-Aadhaar App : आधार में एड्रेस, जन्म तारीख या मोबाइल नंबर में करेक्शन को कैसे बना देगा आसान, समझिए

राजस्थान में दूसरा बड़ा हादसा, बेकाबू डंपर ने कई गाड़ियों को रौंदा, 14 लोगों की मौत, 40 घायल

तेलंगाना बस-ट्रक हादसा, जो बच गए उन मुसाफिरों ने बताई मौत की खौफनाक दास्‍तां, सुनकर फट जाएगा कलेजा

क्या यूक्रेन को मिलेगी अमेरिका से टॉमहॉक मिसाइल? क्या है राष्ट्रपति ट्रंप का रुख

सभी देखें

नवीनतम

सिक्सलेन फ्लाईओवर निर्माण की प्रगति अपेक्षित न होने पर सीएम योगी ने लगाई फटकार

सीएम सौंपेंगे माफिया मुख्तार से खाली कराई गई जमीन पर बने फ्लैट की चाबी

प्रदेश की 21 चीनी मिलों ने शुरू किया गन्ना पेराई कार्य

सबसे अधिक राजस्व मामले निस्तारित कर लखनऊ अव्वल

बुलडोजर बाबा और हिंदू हृदय सम्राट जिंदाबाद के नारे से गूंजा दरभंगा

अगला लेख