Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाक के साथ तनाव बढ़ने से 7वें दिन टूटा सेंसेक्स, दो सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर पर आया

हमें फॉलो करें पाक के साथ तनाव बढ़ने से 7वें दिन टूटा सेंसेक्स, दो सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर पर आया
, शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 (17:30 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण निवेश धारणा कमजोर रहने से शुक्रवार को बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में लगातार 7वें दिन गिरावट रही। सेंसेक्स 67.27 अंक यानी 0.19 प्रतिशत टूटकर 2 सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 35,808.95 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.65 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट में 10,724.40 अंक पर बंद हुआ।
 
शेयर बाजार पर बैंकिंग और धातु समूह ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया, हालांकि एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड और ओएनजीसी जैसी दिग्गज सरकारी कंपनियों में लिवाली से बाजार की गिरावट कुछ सीमित रही। एनटीपीसी में 4 प्रतिशत, पॉवर ग्रिड में 3 प्रतिशत और ओएनजीसी में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। सन फार्मा में सबसे ज्यादा करीब 4 प्रतिशत की गिरावट रही।
 
सेंसेक्स 109.46 अंक की बढ़त में 35,985.68 अंक पर खुला और खुलते ही 36,022.57 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन पड़ोसी देश के साथ तनाव के कारण निवेशक बाजार में बिकवाल रहे और कुछ ही देर में सूचकांक लाल निशान में चला गया। दोपहर तक यह 35,510.97 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया।
 
हालांकि सरकारी कंपनियों में लिवाली से इसका ग्राफ ऊपर की ओर चढ़ा। कारोबार की समाप्ति पर यह काफी हद तक संभलता हुआ गत दिवस की तुलना में 67.27 अंक नीचे 35,808.95 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का 30 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। सूचकांक की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष 12 के हरे निशान में रहे।
 
निफ्टी का ग्राफ भी काफी हद तक सेंसेक्स जैसा ही रहा। यह 34.20 अंक चढ़कर 10,780.25 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 10,785.75 अंक और निचला स्तर 10,620.40 अंक दर्ज किया गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 21.65 अंक लुढ़ककर 10,724.40 अंक पर बंद हुआ। यह इसका भी 30 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। सूचकांक की 50 में 32 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और शेष 18 में बढ़त रहीं। निफ्टी लगातार 6ठे दिन टूटा है।
 
बीएसई में कुल 2,661 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,604 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और 922 में बढ़त रही जबकि 135 के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। मझौली और छोटी कंपनियों में भी नरमी रही। बीएसई का मिडकैप 1.18 प्रतिशत लुढ़ककर 13,940.54 अंक पर और स्मॉलकैप 0.83 प्रतिशत की गिरावट में 13,252.81 अंक पर रहा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pulwama attack : वीरेंद्र सहवाग की चेतावनी.. सुधर जाओ वरना सुधार देंगे