RBI के नीतिगत दरों को यथावत रखने से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 460 अंक से अधिक उछला

Webdunia
गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (17:11 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दरों को यथावत रखने से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज गुरुवार को शेयर बाजार झूम उठा।

ALSO READ: RBI की रेपो दर में बदलाव नहीं, नहीं बढ़ेगा EMI का बोझ
 
आरबीआई ने आज चालू वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में आर्थिक विकास की गति में तेजी लाने के उद्देश्य से मौद्रिक नीति को नरम रखते हुए नीतिगत दरों को यथावत रखने का निर्णय लिया। इससे हुई चौतरफा लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 460 अंक उछलकर 58,926.03 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 126.20 अंक की तेजी के साथ 17,590 अंक पर पहुंच गया।
 
निवेशकों की दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली की रफ्तार धीमी रही जिससे बाजार की तेजी नियंत्रित रही। इस दौरान मडकैप 0.30 फीसदी बढ़कर 24,704.65 अंक और स्मॉलकैप 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर 29,246.05 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3448 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1564 में लिवाली जबकि 1777 में बिकवाली हुई, वहीं 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 38 कंपनियों में तेजी जबकि 12 में गिरावट का रुख रहा।

ALSO READ: RBI गवर्नर दास ने निवेशकों को चेताया, बोले- Crypto currency वित्तीय स्थिरता के लिए खतरा
 
बीएसई में कैपिटल गुड्स समूह की 0.07 फीसदी की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी रही। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 0.56, वित्त 1.06, आईटी 1.02, दूरसंचार 0.61, यूटिलिटीज 1.04, बैंकिंग 1.07, धातु 1.34, तेल एवं गैस 0.55, रियल्टी 0.88, टेक 1.01 और पॉवर समूह के शेयर 1.40 प्रतिशत मजबूत रहे।
 
वैश्विक बाजार की तेजी से भी शेयर बाजार को बल मिला। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.17, जर्मनी का डैक्स 0.19, जापान का निक्केई 0.42, हांगकांग का हैंगसैंग 0.38 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.17 प्रतिशत चढ़ गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 345 अंक की उछाल लेकर 58,810.53 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 58,332.28 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद शुरू हुई लिवाली की बदौलत यह लगातार बढ़ता हुआ यह कारोबार के अंतिम चरण में 59,060.24 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 58,465.97 अंक के मुकाबले 0.79 फीसदी मजबूत होकर 58,926.03 अंक पर रहा।
 
निफ्टी भी 90 अंक चढ़कर 17,554.10 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17,427.15 अंक के न्यूनतम जबकि 17,639.45 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,463.80 अंक के मुकाबले 0.81 फीसदी की तेजी लेकर 17,605.85 अंक पर रहा। इस दौरान टाटा स्टील 2.11, इंफोसिस 1.80, एचडीएफसी बैंक 1.77, एचडीएफसी 1.64, कोटक बैंक 1.60, एमएंडएम 1.49, पावरग्रिड 1.31, एनटीपीसी 1.00, एसबीआई 0.99, बजाज फिनसर्व 0.98, आईटीसी 0.91, टेक महिंद्रा 0.88, विप्रो 0.77, एक्सिस बैंक 0.73, एचसीएल टेक 0.72, सन फार्मा 0.68, भारती एयरटेल 0.58, एलटी 0.55, इंडसइंड बैंक 0.55, बजाज फाइनेंस 0.34, आईसीआईसीआई बैंक 0.32, एशियन पेंट 0.28, टीसीएस 0.26, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.23, टाइटन 0.22 और डॉ. रेड्डीज ने 0.06 फीसदी का मुनाफा कमाया, वहीं मारुति 1.64, अल्ट्रासिमको 0.42, नेस्ले इंडिया 0.38 और रिलायंस 0.21 प्रतिशत के नुकसान में रही।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत, 8 घंटे तक भीड़ में इंतजार करता रहा वफादार बेजुबान

अमीर बनने के लिए अरबपति वॉरेन बफेट ने बताए 5 गोल्डन रूल, कम समय में कदम चूमेगी सफलता

Share Market : बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 501 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 143 अंक टूटा

न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव को लेकर क्या बोले कानून मंत्री मेघवाल

राजस्थान के इस गांव जाने के लिए क्यों लगता है 'न्यू अमेरिका' का टिकट, कारण जानकर घूम जाएगा सिर

अगला लेख