आईटी कंपनियों के दम पर गिरावट से उबरा शेयर बाजार

Webdunia
शुक्रवार, 15 जून 2018 (18:50 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में भी निवेश धारणा कमजोर हुई, लेकिन दिग्गज आईटी, टेक और फार्मा कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 22.32 अंक चढ़कर 35,622.14 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.65 अंक की बढ़त में 10,817.70 अंक पर बंद हुआ।
 
अमेरिका में 3 महीने में लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी से अधिकतर एशियाई और यूरोपीय बाजार भी लाल निशान में रहे। विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार से पैसे निकालने शुरू कर दिए हैं। डॉलर की तुलना में रुपए की गिरावट से भी शेयर बाजार में निवेश धारणा कमजोर हुई है। बाजार में बिकवाली इस कदर हावी रही कि आईटी, टेक और स्वास्थ्य समूहों को छोड़कर बीएसई के अन्य सभी 17 समूह लाल निशान में रहे। आईटी में सवा 2 प्रतिशत और टेक तथा स्वास्थ्य में करीब 2 प्रतिशत की तेजी रही। सबसे ज्यादा 1.64 प्रतिशत की गिरावट पीएसयू समूह में रही।
 
सेंसेक्स 56.44 अंक की तेजी में 35,656.26 अंक पर खुला। दोपहर तक इसमें तेजी रही, लेकिन एशियाई संकेतों के दबाव में इसके बाद यह लाल निशान में चला गया और एक समय 35,419.68 अंक तक उतर गया। आईटी और टेक के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों ने बाजार को संभालने की कोशिश की और कारोबार की समाप्ति पर 0.06 प्रतिशत यानी 22.32 अंक की बढ़त में 35,622.14 अंक पर पहुंच गया। इसका उच्चतम स्तर 35,675.20 अंक दर्ज किया गया। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर गिरावट में और शेष 10 के बढ़त में रहे। 
 
निफ्टी 0.06 अंक की बेहद मामूली बढ़त में 10,808.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 10,834 अंक और निचला स्तर 10,755 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गुरुवार के मुकाबले 0.09 प्रतिशत यानी 9.65 अंक की मजबूती के साथ 10,817.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में शामिल 50 में से 20 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 30 के लाल निशान में रहे।
 
बीएसई में कुल 2,786 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। उनमें 1,534 के शेयरों के भाव टूट गए और 150 के अपरिवर्तित रहे जबकि 1,102 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों पर दबाव देखा गया। बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.46 प्रतिशत फिसलकर क्रमश: 16,001.20 अंक और 16,961.16 अंक पर आ गया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Video : मेज पर आने को मजबूर मोदी सरकार, जगजीत सिंह डल्लेवाल के सत्याग्रह की जीत, 58 दिन बाद कैसी है किसान नेता की तबीयत

Pushpak Express Accident : जलगांव ट्रेन हादसे के खौफनाक मंजर की आपबीती, खड़े हो जाएंगे रोंगटे, नेपाली नागरिक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

लाडकी योजना को लेकर अजित पवार ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- वितरित धनराशि की किसी से वसूली नहीं की जाएगी

दिल्ली कूड़े के ढेर पर, योगी का केजरीवाल से सवाल, क्या मंत्रिमंडल के साथ लगा सकते हैं यमुना में डुबकी

मानसिक दिव्यांग बालगृह में 8 लोगों का स्‍टाफ, फिर क्‍यों झाडू-पोछा और बाथरूम की सफाई कर रहे बच्‍चे, क्‍यों भागा था गुड्डू?

सभी देखें

नवीनतम

ओवैसी ने PM मोदी और केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू

रमेश बिधूड़ी और आतिशी के बीच तेज हुई सियासी जंग, चुनाव आयोग में एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, अमित शाह पर लगे सनसनीखेज आरोप, पढ़िए पूरा मामला

Reliance Jio, Airtel ने फोन पर केवल बातचीत, एसएमएस के लिए ‘प्रीपेड प्लान’ पेश किए

CM मोहन यादव ने अरविंद केजरीवाल को बताया झूठेलाल, बोले- सीएम रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की

अगला लेख