पहली बार रख रहे हैं सावन सोमवार का व्रत तो इन नियमों को जरूर अपनाएं

WD Feature Desk
शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (15:01 IST)
यदि आप श्रावण मास में सावन सोमवार के व्रत रखने का सोच रहे हैं तो पहले इस उपवास को करने के नियम और सावधानियों को जरूर जान लें। ताकि आपको व्रत रखने का पूर्ण लाभ मिले या जिस उद्येश्य के चलते आप यह व्रत रख रहे हैं वह उद्येश्य पूर्ण हो या आपकी मनोकामना पूर्ण हो। इसलिए पहले व्रती को यह जानना चाहिए। ALSO READ: सावन सोमवार को शिवजी को किस समय, कैसे और किस दिशा में मुंह करके जलाभिषेक करें?
 
सावन सोमवार व्रत के नियम:
1. मनमाने तरीके से व्रत न करें। शास्त्र सम्मत व्रतों का पालन करें। 
2. क्या खाएं और क्या नहीं यह जरूर जान लें।
3. व्रत वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें।
4. स्नान के बाद शिवजी के समक्ष जैसा भी व्रत करना चाहते हैं उस व्रत का संकल्प लें।
5. शिवलिंग की विधिवत पूजा करें। पंचोपचार या षोडशोपचार पूजा करें।
6. पूजा प्रात: 5 से 12 बजे के बीच करें और शाम को 5 बजे बाद कभी भी करें।
7. अभिषेक में पंचामृत अभिषेक या रुद्राभिषेक करें।
8. पूजन के पश्चात फल, खीर या फलाहार भगवान को अर्पित कर प्रसाद रूप में ग्रहण करें।
9. एकदम से पूर्णोपवास न करें। फलाहार लें, जूस लें या साबूदाना की खिचड़ी खाएं।
10. अगले दिन सूर्योदय के बाद व्रत का पारण करें। पारण यानी व्रत खोलना।
11. पारण के पहले शिवजी की पूजा आरती करके प्रसाद वितरण करें।
12. पूरे दिन "महामृत्युंजय मंत्र", "ॐ नमः शिवाय", या "शिव चालीसा" का पाठ करें।
13. सोमवार को शिव मंदिर में जल चढ़ाना, काले तिल दान करना और सफेद वस्त्र धारण करना भी शुभफल देने वाला माना जाता है।ALSO READ: सावन मास से इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, बनने जा रहा है दुर्लभ संयोग
 
ये सावधानियां रखें:-
1. अनाज, नमक, कड़ी, छाछ और तामसिक भोजन से दूर रहें।
2. यदि निर्जल व्रत कठिन हो तो नारियल पानी या सामान्य जल का सेवन किया जा सकता है।
3. दिनभर किसी से कटुता, झूठ या क्रोध न करें।
4. शिवलिंग की पूर्ण परिक्रमा न करें। जलाधारि को उल्लंघे नहीं।
5. दक्षिण या पश्‍चिम मुख करके शिवलिंग की पूजा नहीं करें।
6. व्रत का संकल्प लेने के बाद बीच में ही व्रत न तोड़े, कोई बड़ी समस्या हो तभी तोड़ें।
7. शिवलिंग पर तुलसी, हल्दी, सिंदूर, केतकी के फूल, नारियल आदि नहीं चढ़ाना चाहिए।
8. शिवलिंग पर शंख से जल अर्पित न करें।ALSO READ: कितने प्रकार के होते हैं शिवलिंग, किसकी पूजा करने का है खास महत्व

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांके बिहारी मंदिर में सिर्फ जन्माष्टमी पर ही क्यों होती है मंगला आरती, क्या है रहस्य

घर में कुत्ता पालने से कौन-सा ग्रह मजबूत होता है?

जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्‍ण को 8 वक्त क्यों लगाएं भोग, जानिए रहस्य

जन्माष्टमी पर अपनाएं श्री कृष्ण नीति के ये 5 गुण, सफलता चूमेगी आपके कदम

जन्माष्टमी के अवसर पर पढ़िए श्रीमद्भागवत गीता के 10 सबसे प्रभावशाली श्लोक और उनके अर्थ

सभी देखें

धर्म संसार

Aaj Ka Rashifal: प्रेम और सम्मान से भरपूर रहेगा 18 अगस्त का दिन, पढ़ें अपनी राशिनुसार आपका भविष्यफल

18 अगस्त 2025 : आपका जन्मदिन

18 अगस्त 2025, सोमवार के शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Rashifal: सही निर्णय दिलाएंगे मनचाहा परिणाम, यहां पढ़ें 17 अगस्त का दैनिक राशिफल 12 राशियों के लिए

17 अगस्त 2025 : आपका जन्मदिन

अगला लेख