श्रावण मास में अपनी राशि के अनुसार शिव को प्रसन्न करें

श्री रामानुज
शास्त्रों में पवित्र श्रावण मास को मनोकामना पूर्ण करने वाला महीना माना गया है। सृष्टि के संहारक शिव के पूजन के रूप में माना जाने वाला यह माह कई विघ्नों को हरता है।
विद्वानों के अनुसार श्रावण में की गई शिव पूजा से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। इतना ही नहीं यदि कुंडली में ग्रह दोष हों और कार्यों में परेशानियां आ रही हैं तो राशि अनुसार देवों के देव महादेव के पूजन से सभी कष्टों का अंत होता है। 
 
आगे पढ़ें 12 राशियां और शिवजी का पूजन...  

मेष राशि के जातकों को श्रावण में शिवजी को आंकड़े का फूल चढ़ाना चाहिए। चूंकि इस राशि का स्वामी मंगल है। इसलिए उन्हें हर मंगलवार शिवलिंग पर लाल फूल अर्पित करना चाहिए। हनुमान जी को शिवजी का अंशावतार माना जाता है इसलिए हनुमानजी की पूजा से भी लाभ मिलता है। 

वृषभ राशि के जातकों का स्वामी शुक्र है। शुक्राचार्य को असुरों का गुरु माना जाता है। शुक्राचार्य भी शिवजी के भक्त थे अतएवं शुक्र को प्रसन्न करने के लिए रोज शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाएं। विशेष प्रभावों के लिए पूजा श्रावण के हर शुक्रवार को करें। 

मिथुन राशि के जातक पूरे श्रावण माह नित्य शिवलिंग पर 3 बिल्वपत्र चढ़ाएं। मिथुन राशि के लोगों के स्वामी है बुध। बुध को प्रसन्न करने के लिए हर बुधवार गाय को हरी घास खिलाएं। बुधवार को ही किसी किन्नर को धन का दान करें।

कर्क राशि वाले जातक श्रावण में शिवजी को चंदन एवं चावल चढ़ाएं। कर्क राशि का स्वामी है चंद्र। श्रावण माह के हर सोमवार को शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाना चाहिए। साथ ही, चंद्र से संबंधित वस्तु दूध का दान करना चाहिए। 

सिंह राशि के जातक श्रावण माह में हर शाम शिवलिंग के पास घी का दीपक जलाएं। इस राशि का स्वामी सूर्य है। सूर्य देव की पूजा करें। रोज सूर्य को जल चढ़ाएं। श्रावण में हर रोज यह उपाय करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं।

कन्या राशि के जातक श्रावण माह में नित्य शिवलिंग पर 11-11 बिल्व पत्र अर्पित करें। कन्या राशि का स्वामी ग्रह है बुध। हर बुधवार शिवजी के पुत्र भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं। नियमित रूप से प्रथम पूज्य गणेशजी की पूजा करने से सभी प्रकार के ग्रह दोषों की शांति हो जाती है। 

तुला राशि के जातक श्रावण में शिवजी को माखन-मिश्री का भोग लगाएं। इस राशि का स्वामी शुक्र ही है। शुक्र को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को वस्त्रों का दान करें।

वृश्चिक राशि के जातक रोज शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें। वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है। मंगल को प्रसन्न के लिए हर मंगलवार शिवजी के अंशावतार हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं। मसूर की दाल का दान किसी जरूरतमंद व्यक्ति को करें। शिवलिंग पर लाल फूल चढ़ाएं। 

धनु राशि के जातक श्रावण माह में नित्य शिवलिंग पर बिल्व पत्र एवं आंकड़े के फूल चढ़ाएं। इस राशि के स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं। शिवलिंग पर पीले रंग की वस्तुएं जैसे पीले फूल चढ़ाएं, प्रसाद में चने की दाल और बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।

मकर राशि के जातक श्रावण में शिवलिंग पर नित्य तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। इस राशि का स्वामी है शनि। हर शनिवार शनि के लिए तेल और काली उड़द का दान करें। किसी गरीब को काले कंबल का दान करें। शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से अत्यंत लाभ होता है। 

कुंभ राशि के जातक श्रावण में केसर और दूध को जल में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव ही हैं। शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। किसी गरीब व्यक्ति को छाते का दान करें।

मीन राशि के जातक शिवजी को चावल एवं चंदन चढ़ाएं। बृहस्पति ग्रह को प्रसन्न करने के लिए श्रावण माह के हर गुरुवार साबूत हल्दी का दान करें, परंतु ध्यान रहे कि हल्दी कभी भी शिवलिंग पर न चढ़ाएं। पीले रंग के अन्न का दान करें। शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।
Show comments

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया से शुरू होंगे इन 4 राशियों के शुभ दिन, चमक जाएगा भाग्य

Astrology : एक पर एक पैर चढ़ा कर बैठना चाहिए या नहीं?

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव में वोट देकर सुधारें अपने ग्रह नक्षत्रों को, जानें मतदान देने का तरीका

100 साल के बाद शश और गजकेसरी योग, 3 राशियों के लिए राजयोग की शुरुआत

Saat phere: हिंदू धर्म में सात फेरों का क्या है महत्व, 8 या 9 फेरे क्यों नहीं?

Shiv Chaturdashi: शिव चतुर्दशी व्रत आज, जानें महत्व, पूजा विधि और मंत्र

Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगा करियर, संपत्ति, व्यापार में लाभ, जानें 06 मई का राशिफल

06 मई 2024 : आपका जन्मदिन

06 मई 2024, सोमवार के शुभ मुहूर्त

Weekly Forecast May 2024 : नए सप्ताह का राशिफल, जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत (06 से 12 मई तक)

अगला लेख