श्रावण सोमवार पर तत्काल प्रसन्न होते हैं शिवजी

श्रावण में ऐसे पाएं शिवजी का आशीर्वाद

Webdunia
* श्रावण : शिव की उपासना का पवित्र माह
* आशुतोष : तुरंत प्रसन्न होने वाले देवता हैं शिव

FILE
Shravan Mont h

श्रावण माह में सोमवार का दिन विशेष महत्व रखता है। सोमवार को शिव उपासना की कृपा प्राप्ति का द्वार माना गया है। जो देवों के भी देव हैं वही महादेव हैं अर्थात्‌ भगवान शिव हैं। हालांकि वर्ष में प्रत्येक महीने शिव उपासना किसी न किसी रूप में चलती ही रहती है लेकिन पूरा श्रावण का महीना शिव उपासना का ही महीना कहलाता है।

श्रावण मास में आशुतोष भगवान शंकर की पूजा का विशेष महत्व है। जो प्रतिदिन पूजन न कर सकें उन्हें सोमवार को शिव पूजा अवश्य करनी चाहिए और व्रत रखना चाहिए। सोमवार भगवान शंकर का प्रिय दिन है। अतः सोमवार को शिवाराधना करना चाहिए। भगवान शिव को आशुतोष कहते हैं।

आशुतोष का अर्थ होता है तुरंत खुश या प्रसन्न होने वाले या तत्काल तुष्ट होने वाले देवता।


FILE


मासों में श्रावण मास भगवान शंकर को विशेष प्रिय है। और इस मास में भी सोमवार उन्हें अधिक प्रिय है। वैसे श्रावण मास में प्रतिदिन शिवोपासना का विधान है।

श्रावण में पार्थिव शिव पूजा अर्थात्‌ पवित्र मिट्टी से शिवलिंग स्थापित कर उन पर विधिवत पूजन का विशेष महत्व है। अतः प्रतिदिन अथवा प्रति सोमवार तथा प्रदोष को शिव पूजा या पार्थिव शिव पूजा अवश्य करनी चाहिए।

इस मास में लघुरुद्र, महारुद्र अथवा अतिरुद्र पाठ कराने का भी विधान है।

FILE


श्रावण मास में जितने भी सोमवार पड़ते हैं उन सबमें शिवजी का व्रत किया जाता है।

इस व्रत में प्रातः गंगा स्नान अन्यथा किसी पवित्र नदी या सरोवर में अथवा विधिपूर्वक घर पर ही स्नान करके शिव मंदिर में जाकर स्थापित शिवलिंग का या अपने घर में पार्थिव मूर्ति बनाकर यथाविधि षोडशोपचार पूजन किया जाता है। यथासम्भव विद्वान आचार्यों से रुद्राभिषेक पूजन किया जाता है।


FILE


इस व्रत में श्रावण माहात्म्य और शिव महापुराण की कथा सुनने का विशेष महत्व है। पूजन के पश्चात संत एवं विद्वानों को भोजन कराकर एक बार ही भोजन करने का विधान है।

भगवान शिव का यह व्रत सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला है। जिन्होंने इस व्रत को किया वही इसका महत्व समझते हैं।

भारत की हर शिव-स्थली में इन दिनों रौनक बढ़ जाती है। विशेष रूप से कैलाश मानसरोवर, अमरनाथ, उज्जैन, वाराणसी, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, ॐकारेश्वर, रामेश्वरम, केदारनाथ आदि।

केदारनाथ में हुए हादसे के बाद भी श्रद्धालु्ओं की भक्ति में कोई कमी नहीं आई है, वहां नहीं जा पा रहे हैं लेकिन शिव के अन्य धामों में दर्शन के लिए वे पहुंच रहे हैं। बाबा अमरनाथ का बर्फानी स्वरूप भी पिघलने की सूचनाएं आ रही हैं लेकिन भोलेनाथ के जत्थे वहां भी बड़ी संख्या में पहुंचने की लिए उत्साही हैं। (समाप्त)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मकर संक्रांति 2025 की तारीख, पुण्य काल, महत्व और मुहूर्त

Tarot Card Predictions 2025: टैरो कार्ड राशिफल 2025, जानिए कैसा रहेगा तुला राशि का भविष्‍य

नक्षत्र राशिफल 2025, नक्षत्र के अनुसार जानिए वार्षिक भविष्यफल

Lohri date 2025: लोहड़ी पर्व क्यों और कैसे मनाते हैं?

वर्ष 2025 में गुरु के दो गोचर का बनेगा अनूठा संयोग, 3 राशियों के लिए बेहद शुभ

सभी देखें

धर्म संसार

06 जनवरी 2025 : आपका जन्मदिन

06 जनवरी 2025, सोमवार के शुभ मुहूर्त

महाकुंभ से पहले क्यों चर्चा में हैं मुसलमान, क्या जाना चाहिए प्रयागराज?

Weekly Forecast 2025: कैसा रहेगा जनवरी का नया सप्ताह आपके लिए? पढ़ें एक क्लिक पर अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन राशियों के लिए कैसा रहेगा 05 जनवरी का दिन? पढ़ें दैनिक राशिफल