सेरेना ने वोज्नियाकी को हराकर 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता

Webdunia
सोमवार, 8 सितम्बर 2014 (14:54 IST)
न्यूयॉर्क। विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल में रविवार को यहां कारोलिन वोज्नियाकी को आसानी से शिकस्त देकर अपने करियर का 18वां ग्रैंडस्लैम जीता। यह यूएस ओपन में उनका 6ठा खिताब है। साल के पहले 3 ग्रैंडस्लैम में खिताब से वंचित रहने वाली सेरेना ने वोज्नियाकी को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।

उन्होंने इस तरह से अपने 18वें खिताब का 1 साल का इंतजार समाप्त किया तथा क्रिस एवर्ट और मार्टिना नवरातिलोवा की बराबरी की। अब उनसे अधिक खिताब केवल स्टेफी ग्राफ (22) और मारग्रेट कोर्ट (24) के नाम पर दर्ज हैं। इस महीने के आखिर में 33 साल की होने वाली सेरेना ने कहा कि वे 18 ग्रैंडस्लैम जीतकर बहुत खुश हैं।

उन्होंने कहा कि मैं अब क्रिसी और मार्टिना की बराबरी पर आ गई हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इन नामों के साथ सेरेना विलियम्स का नाम भी जुड़ेगा। एवर्ट और नवरातिलोवा ने सेरेना को सोने का कंगन भेंट किया जिस पर ‘18’ लिखा था।

सेरेना ने कहा कि मैं कौन हूं? मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसी महान खिलाड़ियों के साथ कभी मेरा नाम लिया जाएगा।

सेरेना ने फ्लाशिंग मीडोज पर लगातार तीसरे साल खिताब जीता है। ओपन युग में केवल एवर्ट ही यह कारनामा कर पाई है। इसके साथ ही उन्होंने एवर्ट के 6 खिताब की बराबरी भी की। उन्होंने इसके साथ ही अपनी सहेली वोज्नियाकी का भी उत्साह बढ़ाने की कोशिश की।

सेरेना ने कहा कि कारोलिन को बधाई। वह जानती है कि मैं किस संघर्ष से गुजरी हूं। तुम जल्द ही ग्रैंडस्लैम खिताब जीतोगी। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया