इंडियन एक्सप्रेस क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
सोमवार, 24 जनवरी 2011 (15:01 IST)
तीसरी वरीयता प्राप्त भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने 13वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के टॉमी रोब्रेडो और मार्सेल ग्रेनोलर्स की जोड़ी को आज यहाँ हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

नौ वर्ष के लंबे अंतराल के बाद एक साथ एटीपी सर्किट में खेल रही पेस और भूपति की जोड़ी ने स्पेन की जोड़ी को लगभग दो घंटे तक चले कड़े मुकाबले में 6-4, 4-6, 6-4 से मात दी।

करियर ग्रैंड स्लेम पूरा करने के लक्ष्य के साथ टूर्नामेंट में उतरी भारतीय जोड़ी का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला इंडो-पाक एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध दसवीं वरीय भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी तथा आठवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोजिक के बीच होने वाले मैच की विजेता जोड़ी से होगा।

' इंडियन एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर पेस और भूपति को जीत के लिए कड़ा मुकाबला करना पड़ा। पहला सेट जीतने के बाद भारतीय जोडी दूसरे सेट में स्पेन की जोडी से हार गई लेकिन अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए पेस और भूपति ने तीसरा सेट जीतने के साथ ही क्वार्टर फाइनल में भी जगह बना ली।

पेस और भूपति ने रोब्रेडो और मार्सेल के दो एस के मुकाबले चार एस झोंके लेकिन उन्होंने मैच में 18 बेजा भूलें कीं जबकि रोब्रेडो और मार्सेल ने केवल आठ बेजा भूलें की। भारतीय जोड़ी ने कुल 41 विनर लगाए जबकि स्पेन की जोड़ी 83 विनर लगा पाई। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या